Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बलदाऊ की छठ पूजन व मल्ल विद्या(कुश्ती दंगल) का प्रदर्शन आज शाम 3 बजे से



रिपो0 लाखन सिंह

हरदुआगंज का बलदाऊ महाराज मंदिर भगवान श्रीकृष्ण के अग्रज महाबलकारी भगवान बलदाऊ महाराज की वीरगाथा का गवाह होने के साथ भक्तों की अपार आस्था का स्थल है। यहां देवछठ के तीन दिवसीय मेले में मल्ल विद्या का प्रदर्शन(कुश्ती दंगल) की प्राचीन परंपरा रही है। इस बार भी भव्य अयोजन का आज शुभारंभ होगा, आयोजन के क्रम में दोपहर 01:00 बजे बलदाऊ भगवान की छठ पूजन के साथ श्रृंगार आरती के मनोहारी दर्शन होंगे। शाम 03:00 बजे से कुश्ती दंगल होगा जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखने वाले पहलवान दांव-पेंच दिखाएंगे। आयोजक सूत्रों की मानें तो इस बार मशहूर पहलवान लाडी बाबा दंगल फेम होंगे। गत वर्ष बलदाऊ के अखाड़े में नेपाल के पहलवान देवा थापा ने कुश्ती का दमखम दिखा चुके हैं। मेला अध्यक्ष विनोद सोनी(नीटू वर्मा) ने हरदुआगंज के इस सबसे प्राचीनतम मेले का आनंद लेने व सहयोग बनाए रखने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ