पंडित दीन दयाल अस्पताल में तैनात डॉक्टर पर कुछ अज्ञात लोगों ने किया जानलेवा हमला, वजह जानकर होंगी हैरानी

Chanchal Varma
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम अलीगढ. क्वार्सी इलाके के रामघाट रोड पर बाईक टकराने के विवाद में दीन दयाल अस्पताल में तैनात डॉक्टर पर कुछ अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. शुक्रवार को पुलिस थाने में दीं शिकायत में डॉ स्तुभ हरी पुत्र वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि वह DDU HOSPITAL ALIgarh में बतोर चिकित्सक अपनी सेवाऐं दे रहे हैं, 28 की सुबह करीब 8.30 बजे में अपने मैडिकल रोड निवासी स्थान से ड्यूटी के लिए निकला रास्ते में एक व्यक्ति रोंग साइड से स्कूटी ले कर आ रहा था जो टकराते हुए बाल बाल बचा फिर वह जैसे ही केला नगर चौराहे पर पहुँचे तो दो स्कूटी पर सवार तीन लोगों ने उनका फोन व चाबी छीनने का प्रयास किया.


 हालांकि इस दौरान उन्होंने बताया कि मुझे ड्यूटी पर जाने में देर हो रही है फिर भी आरोपियों ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दीं व जान से मारने की धमकी देते हुए मेरे साथ मारपीट करी । पीड़ित डॉक्टर ने उनमे से एक स्कूटी का नंबर नोट कर लिया था जो UP81CC3351 TVS JUPITER (Myshque gold colour) है ड्यूटी खत्म करके उन्होंने थाने पर तहरीर दीं. 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)