जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

शिक्षक दिवस पर हरदुआगंज में हुए कई कार्यक्रम... तस्वीरे देखें!

क्राइम ब्यूरो
0

रिपो. लाखन सिंह

अलीगढ मीडिया हरदुआगंज ! हमारे भारतवर्ष में हर वर्ष की भांति 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है इस दिन भारत देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था डा. सर्वपल्ली महान विद्वान शिक्षक लेखक और आदर्श शिक्षक थे इनक का जन्म 5 सितंबर 1888 मे हुआ था इन्ही के जन्मदिवस के उपलक्ष में हम लोग शिक्षक दिवस मनाते हैं शिक्षक दिवस हमारे यही नहीं अलग-अलग देश में मनाया जाता है!            

हरदुआगंज- हनुमान गढ़ी रोड मोहल्ला जहांगीराबाद में जय बालाजी महाराज क्लासेस के डायरेक्टर लवी सक्सेना ने बच्चों को पुरस्कार भी दिया और बच्चों ने तालियां बजाकर उत्साह वर्धन किया शिक्षकों को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया, और उत्साह के साथ शांतिपूर्ण शिक्षक दिवस को मनाया। इस मौके पर राहुल यादव,अतुल,कृष्णा,स्नेहा,मोना,अमन, अर्पित अन्य विद्यार्थी व शिक्षक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)