CBI ने 25 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार, सीजीएसटी अधीक्षक समेत 4 कर्मी भेजे जेल

Chanchal Varma
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ. सीबीआई गाजियाबाद ने केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर सीजीएसटी अलीगढ़ में तैनात सुपरीटेंडेंट केपी सिंह सहित तीन कर्मचारियों को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इन चारों पर सीबीआई ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम व साजिश की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें साफ उल्लेखित किया है कि चारों केपी सिंह व रोहित कर निरीक्षक नहीं हैं, मगर ये लोगों को इसी तरह निरीक्षक बनकर डराते रहे हैं और वसूली करते रहे हैं। सीबीआई ने 5 अक्टूबर को नोटिस निस्तारण के नाम पर 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लालडिग्गी सीजीएसटी कार्यालय से चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार किए हैं।

गिरफ्तार किए गए अधीक्षक केपी सिंह, निरीक्षक प्रदीप कुमार-रोहित कुमार वार्ष्णेय व सहायक संचित चौहान को 6 अक्टूबर को गाजियाबाद विशेष सीबीआई न्यायाधीश परमेंद्र कुमार की अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। अब सुनवाई के लिए 19 अक्तूबर तारीख नियत की गई है। सीबीआई गाजियाबाद यूनिट की एंटी करप्शन टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई के दौरान प्रदीप कुमार से 25 हजार रुपये बरामद किए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)