अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ. जनपद के देहलीगेट इलाके मे पुरानी रंजिश के चलते दोस्त ने ही दोस्त की गोली मार दीं. गंभीर हालत मे अस्पताल दाखिल कराये गए युवक ने उपचार के दौरान तोड़ा दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू करो दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों दोस्त एक ही युवती से प्रेम करते थे, इसी कारण कुछ दिन पूर्व दोनों में मारपीट हुई थी. देहली गेट इलाके के आदर्श नगर मे फायरिंग की घटना से सनसनी फ़ैल गयी, वही सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है.
वही पुलिस का कहना है कि गतरात्रि दोस्तों के मध्य हुए विवाद में तत्काल अधिकारी द्वारा मौका मुआयना कर घायल को उपचार हेतु भेजा गया था, उपचार के दौरान मृत्यु होने पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया ।अभियोग पंजीकृत कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है, मौके पर पूर्ण शांति है ।