#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ की 208 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

Chanchal Varma
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 19 अक्टूबर 2023 (सू0वि0) प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद को 496.46 करोड़ रूपये की 208 विकास परियोजनाओं की सौगात प्रदान की गयी, जिसमें 231.83 करोड़ रूपये के 103 कार्यों का लोकार्पण एवं 264.63 करोड़ के 105 कार्यों का शिलान्याय शामिल हैं। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा नुमाइश मैदान में आयोजित अनुसूचित वर्ग सम्मेलन में बटन दबाकर दबाकर शिला पट्टिकाओं का अनावरण किया गया। 


*लोकार्पित हुए कार्य*

लोकार्पित हुए कार्यों के अन्तर्गत मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा 82.4243 करोड़ के डी0एफ0सी0सी0 के अन्तर्गत अलीगढ़ बाईपास से आगरा बाईपास (नजदीक दाऊद खॉ रेलवे स्टेशन) पर टूण्डला-गाजियाबाद रेल सेक्शन पर 04 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण, 7.393 करोड़ के नगर पंचायत भवन मंडराक, गभाना, टप्पल, बरौली एवं जवां, 20.14 करोड़ के थाना रोरावर के आवासीय भवन, ब्लाक लोधा के ग्राम तालसपुर खुर्द, चिलकौरा, वादवामनी, चंदरौला, ब्लाक इगलास के ग्राम जैथोली, अर्निया ख्वाजा राजू, लाक गोण्डा के ग्राम पिपली, नगला जुझार में उपकेन्द्र भवन, ब्लाक टप्पल के ग्राम मोर, खण्डेहा एवं बुढ़ाका में उपकेन्द्र भवन निर्माण कार्य, 1.148 करोड़ के राजकीय आईटीआई अलीगढ़ में दो नग आईटी लैब का निर्माण कार्य, 29.591 करोड़ के सोमना खैर टैंटीगांव मार्ग (खैर सोमना मार्ग (ओ0डी0आर0) स्थित वंडर सीमेन्ट फैक्ट्री के ट्रकों के लिए मुख्य मार्ग एवं सर्विस मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढीकरण का कार्य, हरदोई प्यावली नरूपुरा पनेहरा (ओ0डी0आर0) सिधौली पुल से जनपद बुलन्दशहर की सीमा तक संपर्क मार्ग के शेष भाग का नव निर्माण कार्य, ग्राम बढ़ेसरा से पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज होते हुए दूधमा पुलिया तक मार्ग का नव निर्माण कार्य, पाली मुकीमपुर से लास्की मार्ग तक सम्पर्क मार्ग का नव निर्माण, कटका से नरूपुरा सम्पर्क मार्ग का नवनिर्माण, बढ़ेसरा हॉस्पीटल से ग्राम चंदौआ संपर्क मार्ग के शेष भाग का नव निर्माण, जगदीश सिंह के खेत से पीपली गॉंव तक सम्पर्क मार्ग का नव निर्माण, शहीद पथ योजनान्तर्गत चण्डौस पिसावा मार्ग से नगला भूपसिंह तक सम्पर्क मार्ग का नव निर्माण, इज्जतपुर रजवाहा की पटरी सेवा मार्ग के शेष भाग का नवनिर्माण, ग्राम खण्डेहा से जेवर रजवाहा (टप्पल) मार्ग का नव निर्माण, नगला बाटुल से अलीपुर संपर्क मार्ग के शेष भाग का नव निर्माण, नानऊ दादों मार्ग से नगला हीरा (अटा) सम्पर्क मार्ग का नव निर्माण, नगला उदित से नगला हीरा तक सम्पर्क मार्ग का नव निर्माण, लास्की से भमसोई संपर्क मार्ग के शेष भाग का नव निर्माण, धार्मिक स्थल योजना के अन्तर्गत सतनाम स्वामी सेवा आश्रम दत्ताचोली खुर्द सम्पर्क मार्ग का नव निर्माण, थाना अतरौली, थाना हरदुआगंज, थाना जवां में 32 क्षमता के हॉस्टल/बैरक एवं 01 विवेचना कक्ष का निर्माण, अलीगढ़ रामघाट मार्ग (एम0डी0आर0-105) के किमी लघु सेतु एवं पहुंच मार्ग के निर्माण, 30.231 करोड़ से कौमरी रजवाहा से सौनोठ एवं दिहोली मार्ग का पुनर्निर्माण, जीटी मार्ग से कीरतपुर मार्ग का पुनर्निर्माण, मलिकापुरा से शहवाजपुर मार्ग का पुनर्निर्माण, अलीगढ़-राया-मथुरा मार्ग से बरौठ मार्ग का पुनर्निर्माण, इगलास-गोण्डा मार्ग, जी0टी0 रोड़ टुआमई से मनाई नगला माता वाया नगला कमल भड़पुरा तक मार्ग पर एवं नौरंगाबाद छावनी-शहवाजपुर मार्ग, मोहनपुरा से नन्देघाट होते हुए गंगीरी मार्ग, पनैठी हनुमान चौकी मार्ग, हरदुआगंज से जलाली मार्ग, मुरसान इगलास मार्ग, भीकमपुर मलसई मार्ग, जी0टी0 मार्ग से अकराबाद शाहगढ़ मार्ग, नरौना बरला मार्ग, बहरामपुर से खिटकारी वाया नगला बक्शी सम्पर्क मार्ग, गंगीरी बढ़ारी हसनपुर मार्ग से अखपुरा सम्पर्क मार्ग, गोपी-विजयगढ़ मार्ग (नहर पटरी) से गंगलपुर मार्ग, गहलऊ से नगला चन्दराम मार्ग, भीकमपुर मलसई से बूढ़ा गांव मार्ग, हाथरस इगलास मार्ग, बेसवां गोरई से अमरपुर घना मार्ग, नगला बिरखू से छोटी बल्लभ होेते हुए उत्तमपुर ढ़ाटौली मार्ग, पनैठी-गंगीरी मार्ग से शादीपुर कमरोहा मार्ग, अकराबाद विजयगढ़ मार्ग से गांव तुलाराम का नगला एवं बीजलपुर होते हुए कनकपुर सम्पर्क मार्ग, अलीगढ़-राया-मथुरा से अहमदपुर से नौहटी मार्ग, रामघाट रोड हरदुआगंज से शहवाजपुर वाया सिहोर मार्ग पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण का कार्य, मुरसान इगलास मार्ग (बहादुरपुर) से बड़ाकलां मार्ग तक मार्ग निर्माण एवं करबन नदी पर लघु सेतु निर्माण, मनोहरपुर कायस्थ मार्ग पर क्षतिग्रस्त लघु सेतु के पुनः निर्माण, मलिकपुरा सिरावली मार्ग पर पुलिया का पुनः निर्माण, थाना सिविल लाईन अलीगढ़ में 48 क्षमता के हॉस्टल, बैरक एवं विवेचना कक्ष का निर्माण, थाना लोधा में 16 क्षमता के हॉस्टल, बैरक एवं विवेचना कक्ष का निर्माण, 3.913 करोड़ से वार्ड नं0 13 सारसौल स्थित काशीराम आवास कालोनी के अन्तर्गत सड़क व जलनिकासी के लिए नाली निर्माण, हाजीपुर चौहट्टा गांव में श्री रमेश चन्द्र के मकान से श्री कल्याण सिंह के मकान तक एवं अन्य लिंक गलियों में सड़क एवं नाली निर्माण, बढ़ोली फतेह खां में होली चौक से श्री पप्पू सिंह के मकान तक एवं अन्य लिंक गलियों में सड़क एवं नाली निर्माण, भकरौला गांम में रामकिशोर के घर से गजेन्द्र के घर होते हुए विशना के घर तक नाली, साइड पटरी सी0सी0 सड़क निर्माण, दौलरा निरपाल ग्राम में आगरा मथुरा बाईपास रोड से मस्जिद तक सी0सी0 सड़क निर्माण, खेड़िया ख्वाजा बुद्धा में सुन्दर के घर से तिराहे तक तथा अनार सिंह के घर से सुरेश के घर तक सी0सी0 सड़क निर्माण, ग्राम तालाशपुर कलां वन बिहार में कुंवर पाल के मकान के से बनी सिंह के मकान तक सी0सी0 सड़क एवं नाली निर्माण, सुखरावली गीताबिहार कालोनी में विनोद के मकान से फूल सिंह फूलसिंह से बलवार के मकान तक सी0सी0 सड़क एवं नाली निर्माण, ग्राम तालाशपुर कलां में चरनसिंह के मकान से बनी सिंह के मकान तक सी0सी0 सड़क एवं नाली निर्माण, नौरागाबाद मुख्य मार्ग रावण टीला होकर क्वार्सी बाई पास तक पथ प्रकाश व्यवस्था का कार्य, एटा चुंगी चौराहे से सिंधौली नाले तक पथ प्रकाश व्यवस्था का कार्य, रूसा हॉस्पिटल से आगरा इन्टरचेन्ज तक पथ प्रकाश व्यवस्था का कार्य, 28.350 करोड़ से अचल ताल का विकास एवं वाटर बॉडी का सौंदर्यीकरण, 7.16 करोड़ से शहर में विभिन्न 18 स्थानों पर एलईडी डिस्प्ले बोर्ड, 16.850 करोड़ से एएमयू सर्किल से घण्टाघर तक स्मार्ट रोड का निर्माण, 2.31 करोड़ से राजकीय भवनों पर रेन वाटर हार्वेसटिंग, राजकीय भवनों की बाहरी दीवार पर ग्रिटवॉश का कार्य, सीएनजी/पीएनजी आधारित क्रीमेटोरियम का निर्माण, 2.320 करोड़ से टप्पल के गढी सूरजमल एवं भरतपुर, अतरौली के कल्यानपुर रानी, चण्डौस के विसारा, जवां के तालिबनगर, धनीपुर के सिल्ला विसावनपुर में अन्त्येष्टि स्थल के विकास कार्य, बिजौली के आलीपुर सीसई, गंगीरी के रहमापुर, इगलास के नगला चूरा एवं नगला अहिवासी एवं टप्पल के पखोदना में बहुउददेशीय पंचायत भवन के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया।


*शिलान्यास के कार्य*

मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा 70 करोड़ की लागत से बनने वाले वृहद औद्योगिक आस्थान ख्यामई,  5.79 करोड़ के महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोटर््स स्टेडियम में 60 बेडेड छात्रावास का निर्माण कार्य, 6.850 करोड़ के अलीगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा कराए जाने वाले क्वार्सी चौराहे से तालानगरी तक डिवाईडर निर्माण, रामघाट रोड जाफरी ड्रेन के किनारे चिलकौरा बिजलीघर तक सड़क सुदृढ़ीकरण, असदपुर क्याम ओजाने सिटी से महुआखेड़ा थाने तक सड़क सुदृढ़ीकरण, स्वर्ण जयंती नगर में सीसी सड़क व नाली निर्माण, 19.99 करोड़ के थाना गोरई के आवासीय भवन का निर्माण, हरदुआगंज देहात, विकास खण्ड गोंडा एवं गंगीरी में बाल विकास परियोजना कार्यालय व सहगोदामों का निर्माण, 62.96 करोड़ के महेन्द्र नगर, आगरा रोड़, रूसा हॉस्पीटल, मैरिस रोड़, सुरेन्द्र नगर एवं छर्रा अड्डा क्षेत्रांे की जल निकासी सम्बन्धी कार्य, 3.25 करोड़ के नवसृजित नगर पंचायत मडराक मंे कल्याण मण्डप का निर्माण कार्य, 59.58 करोड़ के ईपीसी मोड के अन्तर्गत पुलिस लाईन में ट्रांजिट हॉस्टल (04 ब्लॉक) का निर्माण कार्य, 13.163 करोड़ के अलीगढ़-राया-मथुरा मार्ग से विशनपुर मार्ग, मेहतापुर होते हुए कनौरिया मार्ग, पूरना होते हुए नगला डांगुर मार्ग, बादामपुर मार्ग, खेड़िया पाताल मार्ग, एवं बीठना मार्ग, भैया से पुजारी की मढ़ी तक मार्ग, जैथौली से शहरीमदनगढ़ी मार्ग, असरोई मार्ग से मनीपुर मार्ग, पढ़ील मार्ग से रूस्तमपुर गोतना मार्ग, हाथरस-इगलास मार्ग से बैलोठ होते हुए कारस सम्पर्क मार्ग, हाथरस-इगलास मार्ग से बसेली मार्ग, अलीगढ़ राया मथुरा मार्ग से मोनिया मार्ग, हाथरस ब्रांच केनाल पटरी मार्ग से अहरूआ मार्ग, केनाल पटरी मार्ग से भोरे की नगरिया मार्ग, गोण्डा उत्तमपुर मार्ग से बेर नगरिया मार्ग,  टैटी गांव गोण्डा नहर की पटरी से तलेसरा मार्ग, गोण्डा बाईपास मार्ग, गोण्डा-गोरई-बेसवां मार्ग से सिकतरा सम्पर्क मार्ग, गोण्डा गोरई मार्ग से महदौरा मार्ग, गोरई जमों मार्ग से खेमका बांस मार्ग, गोरई से सूरजा करौली मार्ग, एन0एच0-91 से ब्राहमण नगला तक सम्पर्क मार्ग, रामघाट मार्ग से देवसैनी होते हुए नगलिया मार्ग बेग से चिलकोरा धौर्री माफी मार्ग, अलीगढ़-राया-मथुरा मार्ग से नौहटी मार्ग, एनएच-509 मार्ग से पड़ियावली मार्ग, जीटी मार्ग से बोनेर होते हुए नगला पूसा मार्ग, आगरा रोड से दाऊद खाँ रेलवे स्टेशन सम्पर्क मार्ग, पनैठी गड़राना मार्ग से नगला पतेल मार्ग, महमूदपुर माईनर से महमूदपुर बंजारा नगला होते हुए जमालपुर बंजारा मार्ग, जीटी मार्ग (रोहिना सिंहपुर) से कल्यानपुर मार्ग, पनैठी-गंगीरी मार्ग से भोजपुर मार्ग, हरदुआगंज-जलाली मार्ग से नहर की पटरी होते हुए मई सम्पर्क मार्ग, भिनोली से नगला रानी मार्ग, बुढ़ासी रहसूपुर मार्ग से नगला खेम मार्ग, गांगरौल से नगला ढ़क मार्ग, नानऊ-दादों मार्ग से बरौली मार्ग, सासनी नानाऊ मार्ग किमी 13 से नगला खजांची से दिहोली सम्पर्क मार्ग, नानऊ कैनाल पटरी से हैदरनगर मार्ग, पनैठी गंगीरी मार्ग से नगरिया भूड होते हुए दौलतपुर मार्ग, नानऊ-दादों मार्ग से सुनहरा सम्पर्क मार्ग, अजवाईनढेर से नगला लामी सम्पर्क मार्ग, आलमपुर से बिसौरा मार्ग, नरौना बरला मार्ग से मदापुर मार्ग, भीकमपुर मलसई से मऊपुरा से भवानीपुरा मार्ग, राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के लिए पलवल- टप्पल- अलीगढ़ राष्ट्रीय मार्ग से विश्वविद्यालय मुख्य द्वार तक फोर लेन मार्ग पर विशेष मरम्मत का कार्य। 10.696 करोड़ के वार्ड नं0 06 एवं 21 में सराय काबा में श्री अल्ताफ के कारखाने से श्री मुकेश के मकान तक एवं  वार्ड नं0 29 में शरीफ के मकान के पास छुटे हुए भाग में आरसीसी नाला निर्माण, कठपुला पुल-सीमा फाटक के निकट निगम भूमि पर सीनियर सिटीजन केयर सेेन्टर का निर्माण, वार्ड नं0 43 में वसुन्धरा कालोनी में श्री बृजेश दुबे के मकान से श्री धनंजय के मकान तक एवं अन्य लिंक गलियों में सड़क एवं नाली निर्माण, वार्ड नं0 9 में गोपी मिल के पीछे भुर्जियान मरघट से छर्रा अड्डा तक रेलवे लाइन के सहारे सड़क निर्माण, वार्ड नं0 8 रघुवीर पुरी पुलिस चौकी के पास नाला निर्माण, वार्ड नं0 62 शिवा कालोनी में तानिया ब्यूटी पार्लर से शिव मन्दिर तक एवं अन्य लिंक गली में सड़क एवं नाली निर्माण, वार्ड नं0 32 में सारसौल स्थित भाई जी नगर में बैनीराम की भट्टी से पीपल के नीचे वाले डबल ट्रान्सफार्मर से होते हुए ऑवर लिटिल ब्लॉसम स्कूल तक सड़क निर्माण, वार्ड नं0 07 में अवतार नगर में भदेशी रोड पर माया गार्डन से अनूप बिल्डिंग मैटेरियल तक आरसीसी नाला निर्माण, वार्ड नं0 03 में पडियावली में श्री हरिसिंह के मकान से श्री बनवारी लाल के मकान तक सड़क एवं नाली निर्माण, वार्ड नं0 37 घुडियाबाग स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में विकास कार्य, सुरेन्द्र नगर पानी की टंकी के पास जोन-2 हेतु जन सुविधा केन्द्र, 1.620 करोड़ के कृषि विज्ञान केन्द्र छेरत में वेजीटेबिल सीडलिंग इकाई की स्थापना, 3.592 करोड़ से धनीपुर के जलूपुर सिहौर, रहसूपुर, गौण्डा के तलेसरा, जवॉ के सोंगरा एवं दाऊपुर, चण्डौस के रकराना, टप्पल के हजियापुर, प्रेमपुर, खैर के अण्डला, बिजौली के सेफपुर, अतरौली के नहल, गंगीरी के भमौरी बुजुर्ग, धनीपुर के सिकन्द्रपुर माछुआ, टप्पल के जैदपुरा, लोधा के सिखारन, गंगीरी के भमौरी बुजुर्ग मंे अन्त्येष्टि स्थल के विकास कार्य, धनीपुर के सिकन्द्रपुर माछुआ, टप्पल के जैदपुरा, लोधा के सिखारन, गंगीरी के भमौरी बुजुर्ग में बहुउद्देशीय पंचायत भवन का निर्माण, 5.288 करोड़ के खेरेश्वर धाम से हरिदासपुर मार्ग, मईनाथ मार्ग से पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुकुटगढ़ी मार्ग, अमरौली-कस्तली मार्ग से पला का अवशेष भाग का निर्माण, साधु आश्रम-पनैठी मार्ग से प्राथमिक विद्यालय दाउदपुर तक मार्ग, दौरऊ-चाँदपुर मार्ग से सोमना-देवपुर मार्ग, पिसावा-चण्डौस मार्ग से ग्राम दरगवाँ मार्ग, धनसारी से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वाईकला मार्ग, पीएमजीएसवाई मार्ग से ग्राम जिजाथल तक मार्ग का निर्माण, चौमुहा-गाजीपुर मार्ग से नगला दलू मार्ग, हॉटपैठ सहारनपुर का निर्माण, 1.847 करोड़ से अयोध्या पुरी में विनीत जी के मकान से दीप वाटिका तक मिट्टी भराव, रिटेनिंग वाल,नाली एवं इण्टरलोकिंग, सराय हरनारायण में तेजपाल के घर से मॉ भगवती बाल विद्यालय तक, मान सिंह के घर से महेश के घर तक, विजेन्द्र के घर से राधेश्याम के घर तक मिट्टी भराव, रिटेनिंग वाल, नाली एवं इन्टरलोकिंग, विनय नगर में आश्रम से गिरी जी के मकान तक एवं बंटी की डेरी तक मिट्टी भराव, रिटेनिंग वाल, नाली एवं इन्टरलॉकिंग, विनय नगर में प्रेम राज मोटर्स से मन्दिर तक मिट्टी भराव, रिटेनिंग वाल,नाली एवं इन्टरलॉकिंग, मिथलापुरी में सोरन सिंह के घर से होलीचौक तक मिट्टी भराव, रिटेनिंग वाल, नाली एवं इन्टरलॉकिंग, जलालपुर  क्षेत्र में आवंटन कालौनी में ट्रान्सफार्मर से अशोक के घर तक एवं लिंक गलियों में मिट्टी भराव, रिटेनिंग वाल, नाली एवं इण्टरलोकिंग, रजा नगर में क्वार्सी वाईपास से इमरान के घर तक एवं इसहाक के प्लाट तक मिट्टी भराव, रिटेनिंग वाल, नाली एवं इण्टरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास किया गया। 

--

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)