विश्व कप मे भारत की जीत पर झूमे क्रिकेट प्रेमी, अलीगढ से देखिये जश्न की तस्वीरे

Chanchal Varma
0


नवरातों की पूर्व संध्या पर  पाक पर जीत के साथ टीम इंडिया ने हमको दिया  उपहार , हम ही जीतेंगे विश्व कप - भुवनेश आधुनिक

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ. आज का दिन हम क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत बड़ी वाली खुशियां लेकर आया है । हो भी क्यों ना क्योंकि आज के दिन टीम इंडिया के रणबांकुरों ने एकतरफा मैच में पाकिस्तान को धूल जो चटाई है ।नवरातों मे जहां हम सभी आदि शक्ति की  पूजा की तैयारी मे जुटे हुए हैँ वहीं दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट टीम के रण बांकुरों ने अपनी शक्ति का दमदार प्रदर्शन किया है ।
 यह कहना है अखिल भारतीय क्रिकेट प्रेमी मंच के अध्यक्ष और प्रमुख समाजसेवी भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक का । इस अवसर पर अखिल भारतीय क्रिकेट प्रेमी मंच के जिला कार्यालय बजरंग मार्केट अलीगढ पर क्रिकेट प्रेमियों ने जीत का जश्न आतिशबाजी कर मनाया । हाथों में तिरंगा लेकर सभी क्रिकेट प्रेमियों  ने आपस में गले मिलकर बधाई दी और मिठाई खिलाई ।

इस अवसर पर खुशी व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ,  राजाराम मित्र , अटल कुमार वार्ष्णेय , नितिन वार्ष्णेय बंदूक वाले,  रतन वार्ष्णेय मित्र , विपिन राजाजी ,  रंजन आधुनिक ,  अभिनव वार्ष्णेय , तनिष्क वार्ष्णेय ,  प्रांजल वार्ष्णेय , मोहित वार्ष्णेय,  लव वार्ष्णेय आधुनिक ,  दीपक ठाकुर ,हीरा ठाकुर ,  ध्रुव  चौहान , नितेश , विशु , जीत चौहान , मोनू आदि उपस्थित रहे 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)