Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मनरेगा योजना में मची है लूट, जिम्मेदार अधिकारियों के मिली भगत से सरकारी धन का हो रहा बंदरबाट

अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, कुशीनगर। कसया विकास खंण्ड में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी  योजनाओं में लूट की होड़ मची हुई है। इसमें एपीओ से लेकर पंचायत सचिव, रोजगार सेवक की मिलीभगत से संचालित योजनाओं में जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए फर्जीवाड़ा किया जा रहा हैं। क्रियान्वित योजनाओं में योजना स्थल पर डिस्पले बोर्ड नहीं लगाया जा रहा है। डिस्पले बोर्ड नहीं लगाने पर चल रही साइड में आसानी से चोरी की जा सकती है। जबकि सरकार का स्पष्ट आदेश है कि किसी भी योजना के कार्यस्थल पर डिस्पले बोर्ड जरूर लगाएं। उस बोर्ड में योजना का नाम, योजना की अनुमति राशि, सचिव ग्राम प्रधान के नाम आदि का जिक्र अनिवार्य रूप से रहनी चाहिए। लेकिन यहां मनरेगा योजना से हो रहे कार्यों में कहीं भी कार्य के दौरान डिस्पले बोर्ड नहीं लगाया जाता है। जिसमें जिसमें बड़ी आसानी से चोरी किया जा सके। जब कार्य सम्पन्न हो जाता योजना के पैसे का पेमेंट हो जाता उसके बाद उस साइड पर डिस्पले बोर्ड लगा दिया जाता। मिली जानकारी के अनुसार भैसहा ग्राम पंचायत में अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कार्य पूरा हुए एक सप्ताह से अधिक हो गया लेकिन आनलाइन मस्टरोल में रोजाना 25 मजदूरों की हाजिरी लगाई जा रही है अपलोड फोटो से ही देखा जा सकता है कि कार्यस्थल का जो फोटो अपलोड किया जा रहा है उससे स्पष्ट हो जा रहा है कि किस तरह इस योजना में भ्रष्टाचार और  फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार जिन मजदूरों की हाजिरी मस्टरोल में लगाई जाती वे कभी साइडों पर काम के दौरान नहीं दिखाई देते वही उनकी हाजिरी बना उनके बैंक एकाउंट में पैसे भेज कर निकलवा लिया जाता हैं। इस तरह यहां मनरेगा योजना में जिम्मेदार अधिकारीयों के चलते सरकार की योजनाएं जमीनीस्तर स्तर फेल होती दिख रही हैं। और जो महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अधिनियम के तहत मजदूरों को काम की गारंटी फेल हो रही हैं। वही इस सम्बन्ध में जिम्मेदार खंण्ड विकास अधिकारी कसया से हो रही फर्जीवाड़ा करने की बात बताने पर वह कहे की अन्नपूर्णा भवन का कार्य पुर्ण हो गया हैं। लेकिन अगर मस्टरोल में हाजिरी लग रही हैं तो इसको देखवा रहा हु। अब देखना यह हैं कि इस मामले में किस तरह की कार्रवाई होती या मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार जारी रहता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ