झाड़ू लगा रही युवती का दबंग खींच रहा था फोटो, विरोध करने पर युवती के पिता को लाठी-डंडों से पीटकर हत्या

Chanchal Varma
0


➡युवती की फोटो खींचने से मना करना भाई को पड़ा भारी

➡युवती लगा रही थी झाड़ू, पड़ोसी युवक खींच रहा था फोटो

➡भाई द्वारा फोटो खींचने का विरोध करने पर दबंगों ने पीटा

➡दबंगों ने विरोध करने पर घर में घुसकर परिजनों को पीटा

➡लाठी-डंडों से पीट-पीट कर युवती के पिता की हत्या की

➡पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

➡जवां थाना इलाके के रढ़गांव की बारदात 

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़l थाना जवाँ इलाके के गाँव रढ़गाँव में एक पिता और भाई को अपनी बेटी का फोटो खींचने वाले दबंग युवकों का विरोध करना इतना भारी पड़ गया, कि दबंगों ने घर में घुसकर पूरे परिवार को लाठी-डंडों से पीटा। पीड़ित परिवार के रिश्तेदार वकील अहमद ने बताया है कि एक दिन पहले सलीम खाँ की बेटी छत पर झाड़ू लगा रही थी। इसी दौरान मोहल्ले के पड़ोसी नामज़द दबंग युवक शाहनवाज मोबाइल से फ़ोटो खींच रहा था। सलीम को अंदेशा हुआ कि वह फ़ोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है, तो सलीम ने अपना बेटा उसके घर शिकायत के लिए भेजा। आरोप है कि शिकायत करने गए सलीम के बेटे के साथ आरोपी दबंग शाहनवाज व उसके अन्य साथियों ने मारपीट की। मारपीट की घटना से बचते हुए वह अपने घर आ गया तो उसके पीछे लाठी-डंडे लेकर दबंग उसके घर पहुंच गए। और परिवार के सभी सदस्यों के साथ मारपीट कर डाली। इस मारपीट की घटना में सलीम के गंभीर चोटें आ गईं। दबंग मौके से फरार हो गए। सलीम को परिजनों ने अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया दिया। ट्रीटमेंट के दौरान सलीम की आज मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक म्रतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। वहीं तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।


बाइट --वकील अहमद (पीड़ित का रिश्तेदार)

बाइट --संजय कुमार जायसवाल (क्षेत्राधिकारी, अलीगढ़)

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)