चंडौस SHO के खिलाफ CRPC की धारा 350 के तहत कोर्ट ने जारी किया नोटिस

Chanchal Varma
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम अलीगढ़|अलीगढ मे कोर्ट ने चंडौस शो के खिलाफ नोटिस जारी किया हैँ. कोर्ट से एसएसपी अलीगढ को निर्देश दिया हैँ कि इंस्पेक्टर लंबे समय से कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे, और वारंट जारी होने के बाद भी हाजिर नही हुए हैँ. एक मामले मे गवाही देने मे लापरवाही पर चंदौस थाने मे तैनात सीताराम सरोज के खिलाफ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-12 ने सीआरपीसी की धारा 350 के तहत नोटिस जारी करते से हुए 31 अक्टूबर को न्यायालय मे हाजिर होने के आदेश दिए हैँ.


वहीं पूरे मामले पर जब SHO चंदौस से जानकारी की गयी तो उन्होंने खुद को अनभिज्ञ बताते हुए पैरोकार से जानकारी कराने की बात कही हैँ. 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)