#सौभाग्य महोत्सव का शुभारंभ, महिलाओं को लगायी गयी महेदी

Chanchal Varma
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, हरदुआगंज |सोमवार को साय 4 बजे श्री जागेश्वर मंदिर पर कार्यक्रम फीता काट कर पायल जी ने शुभारंभ किया इसके बाद 5 बजे से रसिक टॉवर पर प्रमुख समाजसेवी राजेश मित्तल, बन्टू सिंह और बांके बिहारी बंसल ने सामूहिक रूप से फीता काट कर शुभारंभ किया।

जगदीश पाठक जी (जिला कार्यवाह अतरौली)

विश्व प्रताप सिंह जी (जिला प्रचारक अतरौली)

ज्ञान  जी (खंड प्रचारक अतरौली)

अनिल जी (खंड प्रचारक, जवां)

करन जी (खंड प्रचारक, अकराबाद)

सिद्धार्थ मित्तल (नगर व्यवस्था प्रमुख, हरदुआगंज)। आयोजक अनेक पाल सिंह जिला महामंत्री, संदीप सिंह जादौन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय वंचित पार्टी करवा चौथ के उपलक्ष्य में 30 ओर 31 अक्टूबर* को *मेहदी स्टॉल* लगायी गई हैं। इस मौक़े पार्टी उपस्थित लोगों मे प्रदीप सिंह ,निशान्त जैन सुधीर शर्मा आदित्य चौहान सुनील शर्मा प्रधान ,राहुल यादव मनोज भारद्वाज राजकुमार प्रधान लज्जाराम बघेल प्रधान राहुल राघव शिवम हिन्दू अमित सिंह श्वेता गुप्ता क्लासी सैलून बबीता मित्तल मोनिका बुटीक भावना सिंह पूनम शर्मा प्रियंका गुप्ता पूनम वाष्णेय आदि शामिल रहे |

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)