आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री ने किया कथा का वर्णन| Acharya Dharmendra Shastri described the story

लाखन ,संवाददाता
0


पत्रकार लाखन सिंह

 अलीगढ़ रामघाट रोड स्थित आज  दिन शनिवार को विक्रम कालोनी के बड़े पार्क में दूसरे दिन श्री वेदमाता भागवत प्रचार मंडल के तत्वावधान  में आचार्य धर्मेन्द्र शास्त्री ने कथा का मार्मिक  वर्णन करते हुए कहाकि भागवत कथा श्रवण करने से मन की ग्रन्थि खोलकर मुक्ती का मार्ग प्रशस्त करने वाली औषधि रुपी ज्ञानामृत की प्राप्ति होती है। इससे पूर्व सुबह पित्रशान्ति महायज्ञ आचार्य सुमित कृष्ण शास्त्री व वेदपाठी टोली ने सम्पन कराया।इस अवसर पर कुलदीप राघव ,बीना राघव,सी.पी.सिंह राघव,बी.एस.चौहान, जनक पाल सिंह,चौ.हम्मवीरसिंह,इ.राज पाल सिंह,एस.के.उपाध्याय, रनवीर सिंह,कप्तान सिंह राघव,सत्यवती देबी, मलखान सिंह,दिनेश माहेश्वरी,कंचन गुप्ता,आदि भागवत भक्त कथा का रसपान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)