*डीएम-एसएसपी ने एथलीट गुलवीर को किया सम्मानित*
*पिता पप्पू सिंह को भी माला पहनाकर ओढ़ाई शाल*
*गुलवीर सिंह की असाधारण प्रतिभा जनपद ही नहीं वरन प्रदेश के अन्य खिलाड़ियों के लिए भी बनेगी प्रेरणा स्रोत*
*-जिलाधिकारी*
अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 07 अक्टूबर 2023 (सू0वि0) जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह एवं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अतरौली के गांव सिरसा निवासी किसान पप्पू सिंह के पुत्र गुलवीर सिंह को एशियाई खेलों में 10000 मीटर दौड़ स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर माल्यार्पण एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अधिकारी द्वय ने एथलीट गुलवीर सिंह को उनकी असाधारण प्रतिभा के लिए बधाई देते हुए आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं कि उनकी यह असाधारण प्रतिभा जनपद ही नहीं वरन प्रदेश के अन्य खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनेगी।
विदित रहे कि सेना में हवलदार के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे गुलवीर सिंह ने चीन के हॉगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स-2023 में पुरूषों की 10 हजार मीटर स्पर्धा में 28ः17 की टाइमिंग के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया है। जनपद अलीगढ़ से तहसील अतरौली पहॅूचे गुलवीर सिंह का डीएम-एसएसपी ने एनेक्सी भवन में पिता पप्पू सिंह के साथ स्वागत किया और भविष्य की प्रतिस्पर्धाओं के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
------