पत्रकार - लाखन सिंह
अलीगढ़/छर्रा /विकास खंड गंगीरी के गांव कासिमपुर कसेर मे बीमार लोगो की हालत गंभीर स्वास्थ विभाग अभी सोया हुआ है अथवा किसी बड़े हादसे का इंतजार। ग्राम कासिमपुर कसेर प्रधान ने बताया की गांव मे ऐसा कोई परिवार नही जिसमे बुखार के मरीज न हो थोड़ी ही दूरी पर गांव नौगांव मे भी यही हालात थी जब एक हफ्ते मैं मरीज मारने लगे और पत्रकारों की टीम पहुंची तब जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गहनता से जांच शुरू कर दवा लेनी शुरू की तो अब हालात सामान्य है. इसी तरह गांव कासिमपुर में है. मुख्य चिकित्साधिकारी अलीगढ़ के फोन पर दो दिन तक शिकायत की, इतना ही नहीं जिलाधिकारी के फोन पर भी शिकायत की गयी लेकिन आज तक किसी ने कोई कार्यवाही नही की गांव के 5मरीज छर्रा के सूद हॉस्पिटल मैं एडमिट है छर्रा। मैं राजनेष कुमार उम्र 17साल पुष्पेंद्र कुमार 22साल सरोज देवी उम्र 50साल वीरेंद्र सिंह 50साल छोटू उम्र 18साल छर्रा सूद के यहां सभी मरीज बुखार डेंगू से पीड़ित है अलीगढ़ सुवा हॉस्पिटल रामघाट पर एडमिट है सावित्री ,श्यामा देवी,कुशल कुमार महावीर सरकारी हॉस्पिटल दिल्ली मैं मनोज कुमार धर्मेंद्र ,स्यांबीर आदि भर्ती है डेंगू जानलेवा बीमारी से पूरा गांव दुखी है लेकिन सरकार अधिकारी सुन ही नही रहे हालत दिन प्रति दिन खराब हो रहे है