Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अब गावों के मुख्य द्वारों पर भी लगेंगे CCTV, इन गावों मे रहेंगी तीसरी आँख की नज़र!


*’’आपरेशन त्रिनेत्र’’ के माध्यम से ग्राम पंचायतें आएंगी तीसरी नजर के दायरे में*

*ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थलों, प्रमुख चौराहों, ग्राम के प्रवेश व निकास द्वारों, विद्यालयों, चिकित्सालयों, ग्राम सचिवालयों पर लगेंगे सीसीटीवी एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम*

*प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन और महिला सुरक्षा समेत अन्य विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में मिलेगी मदद*


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ़ 11 अक्टूबर 2023 (सू0वि0) जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में पंचायतीराज विभाग द्वारा ’’आपरेशन त्रिनेत्र’’ के माध्यम से ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरों, पब्लिक एड्रेस सिस्टम व लाउडस्पीकर के मानक व संस्थाओं के इम्पेनलमेंट निर्धारण के लिए समिति की बैठक आहुत की गयी। डीएम ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में विद्यालयों, चौराहांें एवं सार्वजनिक स्थलों को तीसरी नजर के दायरे में रखा जाएगा। इससे प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन और महिला सुरक्षा समेत अन्य विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में मदद के साथ ही निगेहबानी भी की जा सकेगी। 

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह योजना गोरखपुर में पूर्ण रूप से सफल हो चुकी है। वहां सार्वजनिक स्थलों, प्रमुख चौराहों, ग्राम के प्रवेश व निकास द्वारों, विद्यालयों, चिकित्सालयों, ग्राम सचिवालयों पर सीसीटीवी कैमरे एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाकर महिलाओं व बच्चियों के साथ घटित होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने एवं खुले में शौच, संचारी रोग नियंत्रण के प्रति जागरूकता के साथ शासकीय योजनाओं के क्रियान्ववन व प्रचार-प्रसार में स्थानीय प्रशासन को खासी मदद मिल रही है। 

उन्होंने बताया कि गोरखपुर की तर्ज पर जनपद में भी सभी ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए जाने के लिए पंचायतीराज विभाग स्तर से कवायद आरम्भ की गई है। इसके लिए कार्यदायी संस्थाओं का चयन कर पंचायतों को स्मार्ट बनाया जाएगा। डीएम ने कहा कि ’’आपरेशन त्रिनेत्र’’ के कार्य आरम्भ करने में 3000 से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों को प्राथमिकता देते हुए पहले आच्छादित किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं सीसीटीवी कैमरे के लिए पर्याप्त डाटा स्टोरेज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी और इसे एकीकृत पुलिस कमांड कंट्रोल सिस्टम से भी जोड़ा जाएगा। इससे विभिन्न प्रकार के अपराधों को खोलने, विवेचनाओं के साथ ही अपराधों पर लगाम लगाने में काफी मदद मिलेगी। 

बैठक में डीपीआरओ धनंजय जायसवाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नसीम अहमद, सीओ ट्रैफिक रंजन कुमार, टीएसआई धीरेन्द्र सिंह, एडीआईओ मनोरमा सिंह समेत सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।  

------

                                                        

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ