#आयुष्मान कार्ड में धांधली व एम्स की अलीगढ़ में स्थापना को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन भेजा

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, अलीगढ| बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ किशोर सिंह के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री महोदय को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा|  मुख्य मांग विगत वर्षों यूनियन व नव चेतना समिति द्वारा गांव गांव जाकर जन जागरण कर हस्ताक्षर अभियान चला कर जनप्रतिनिधियों व शासन के द्वारा राष्ट्रपति एवं राज्यपाल महोदय को अलीगढ़ में एम्स की स्थापना के लिए मांग की थी लेकिन इसका संज्ञान नहीं लिया गया इसलिए बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन मांग करता है कि अलीगढ़ में जल्द से जल्द एम्स स्थापित किया जावें,2, केन्द्र सरकार द्वारा लाभकारी योजना आयुष्मान कार्ड में आशा और लोकवाणी केंद्रों की मिली भगत से जो पैसे लेकर फर्जीवाड़ा हों रहा है उसकी जांच कराकर कड़ी कार्यवाही की जाएं,3, सरकार द्वारा जारी आयुष्मान कार्ड के दिशा निर्देशों जिसमें पहले छह व्यक्तियों के परिवार के आयुष्मान कार्ड पर पुनः विचार कर छोटे परिवारों के पहले आयुष्मान कार्ड बनबाये जाए, 4- राशन डीलरों की तौल मशीन की जांच की जाएं और एक कमेटी बनाकर जिसमें जिला पूर्ति अधिकारी के अलावा एक सामाजिक व्यक्ति को रखा जाए जिससे डीलरों की घटतौली व व्यक्तियों को सामान न देने पर अंकुश लग सके, ज्ञापन प्रेषित करने वाले बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन की महानगर उपाध्यक्ष मधु अरोडा, जिलाध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ आलोक कुमार, जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मंगल सैनी सोनू सैनी, देवेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार पप्पी, दुर्गेश कुमारी, विमलेश, चन्द्रवती, सर्वेश कुमारी, कमला देवी, रजनी कुमारी, आदि व सैकड़ों महिलाओं की उपस्थिति रही|

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)