हरदुआगंज। जटपुरा में पोखर के पास मिली लाश, प्रेम – प्रसंग के चलते हत्या का आरोप

क्राइम ब्यूरो
0

पत्रकार लाखन सिंह 

हरदुआगंज : विवाहित युवती से चल रहे प्रेम संबंध में बाधा बन रहे युवक का शव मंगलवार को पोखर के पास पड़ा मिला युवक के पिता ने गांव के ही रहने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

क्या है पूरा मामला

जटपुरा निवासी सोमवीर पुत्र लक्ष्मीनारायन की पत्नी से गांव के ही राहुल पुत्र चरन सिंह के अवैध संबंध थे। जिसकी जानकारी होने पर सोमवीर व उसके भाई रामप्रकाश ने आपत्ति जताई तो राहुल द्वारा बीच में ना पड़ने व जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। रामप्रकाश के पिता के मुताबिक बीते सोमवार को पड़ोस में ही सगाई का प्रोग्राम था जहां से राहुल रामप्रकाश को अपने साथ बुला कर कहीं ले गया। जिसके बाद लक्ष्मीनारायन अपने घर चले गए सुबह उठकर देखा तो रामप्रकाश घर पर नहीं था घेर में भी तलाश किया लेकिन रामप्रकाश का कुछ पता नहीं चल सका। कुछ देर बाद सूचना मिली की रामप्रकाश की लाश राहुल के घर से कुछ दूरी पर पोखर के पास पड़ी हुई है। लक्ष्मीनारायन ने राहुल पुत्र कालीचरन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

थानाध्यक्ष हरदुआगंज रवि चंद्रवाल ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,

शव का पोस्टमार्टम करा दिया है,

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करना सामने आया है, मामले की जांच की जा रही व जांच के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)