हरदुआगंज,किढ़ारा। खेत के बाहर खड़ी मजदूर की मोटरसाइकिल चोरी

क्राइम ब्यूरो
0

 

पत्रकार लाखन सिंह

थाना हरदुआगंज क्षेत्र के गांव किढ़ारा में खेत की कटाई कर रहे मजदूर की मोटरसाइकिल चोरी हो गई, पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दर्ज करा दी है।

 बता दें कि आज मंगलवार  को खचेरु पुत्र सुरेन्द्र किढ़ारा, निवासी नगला गिरधारी में धान की कटाई कर रहा था और वहीं उसने अपनी मोटरसाइकिल सड़क के किनारे खड़ी कर दी थी, और धान की कटाई करने में लग गया। जब खचेरू किसी काम को करने जाने के लिए अपनी बाइक देखा तो एक दम उसकी नजर सड़क की तरफ गई तो वहॉ मोटरसाइकिल नहीं थी उसने मोटरसाइकिल को इधर उधर तलाशा लेकिन कहीं पता नहीं चला सका। हार कर पीढित थाने आया और आकार अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

थानाध्यक्ष रवि चंद्रवाल ने बताया कि मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, और बाइक को तलाशा जा रहा।

जल्द ही चोरी का खुलासा किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)