लाखन सिंह
हरदुआगंज आज साय 7 बजे श्री जागेश्वर मंदिर पर कार्यक्रम का समापन हुआ। इसमें करवा चौथ पर्व के उपलक्ष्य में मेंहदी स्टॉल कार्यक्रम में हरदुआगज के आप पास गांव की लगभग 700 महिलाओं ने 30 और 31 अक्टूबर में कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में रोज़गार भारती की लगभग 50 प्रशिक्षित बेटियों ने मेहदी लगाने का कार्य किया। संगठन द्वारा बेटियों को प्रोत्साहन रूप में लिफाफा देकर उनका स्वागत किया।
आयोजक गौरव हरकुट अखण्ड प्रताप सिंह, निशा सिंह, अनेक पाल सिंह जिला महामंत्री,संदीप सिंह जादौन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय वंचित पार्टी उपस्थित राजेन्द्र प्रसाद वर्मा मूलचंद शर्मा प्रदीप सिंह ,देवराज शर्मा विकाश शर्मा सुशील गुप्ता निशान्त जैन सुधीर शर्मा आदित्य चौहान धर्मेन्द्र चौहान मनोज भारद्वाज अभिषेक जैन राजकुमार प्रधान लज्जाराम बघेल प्रधान राहुल राघव शिवम हिन्दू अमित सिंह श्वेता गुप्ता मोनिका भावना सिंह आदि सभी लोग मौजूद रहे।