हरदुआगंज। तालानगरी से 12 टन सरिया लदा ट्रक चोरी

क्राइम ब्यूरो
0

 



लाखन सिंह, हरदुआगंज,तालानगरी में एक फैक्ट्री के सामने सरिया से लदा ट्रक चोरी हो गया। चोरी की सूचना ट्रक मालिक ने तालानगरी चौकी में दी। ट्रक में 12 टन सरिया लदा था जिसकी कीमत साढ़े छह लाख रुपए थी।

ट्रक मालिक देवेंद्र सिंह पुत्र सरदार सिंह निवासी गांव कोंडरा ने बताया कि सोमवार रात को उनका ट्रक आयशर कैंटर UP81CT7282 रात नौ बजे एल डी एस फैक्ट्री से सरिया लोड करके नोवा फैक्ट्री के सामने खड़ी थी। गाड़ी पर मौजूद क्लीनर जब देर रात करीब ढाई बजे वहां आया तो देखा ट्रक चोरी हो गया है। ट्रक मालिक ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

थानाध्यक्ष रवि चंद्रवाल ने बताया की मामला दर्ज कर लिया गया है, और नोवा फैक्टरी के बाहर व आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं,, जल्द ही चोरी का खुलासा किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)