अवैध वसूली के आरोपी महाविद्यालय के परीक्षा केंद्र को किया गया निरस्त

Chanchal Varma
0

 


 *न्यूज़ का संज्ञान लेते हुए मा० उच्च शिक्षा मंत्री ने दिए कड़े निर्देश* 

*अवैध वसूली के आरोपी महाविद्यालय के परीक्षा केंद्र को किया गया निरस्त* 


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, लखनऊ 30 नवंबर 2023। श्रीमती तारा देवी महाविद्यालय, म्यासुर पटियाली जनपद कासगंज में विश्वविद्यालय स्तर की परीक्षाएं चल रही हैं। उक्त परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों से पैसा मांगने संबंधी आरोप समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ और न्यूज़ चैनल पर भी यह घटना प्रसारित हो रही है। मा० उच्च शिक्षा मंत्री, योगेंद्र उपाध्याय ने तत्काल उक्त समाचार का संज्ञान लेते हुए संबंधित राज्य विश्वविद्यालय को श्रीमती तारा देवी महाविद्यालय के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। मा० उच्च शिक्षा मंत्री के निर्देशों के क्रम में संबंधित राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा श्रीमती तारा देवी महाविद्यालय के परीक्षा केंद्र को निरस्त कर दिया गया।


मा० उच्च शिक्षा मंत्री ने संपूर्ण प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराने और दोषी पाए जाने पर उक्त महाविद्यालय के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश दिए। मा० उच्च शिक्षा मंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके लिए संबंधित विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा दिनांक 02 दिसम्बर, 2023 एवं उसके बाद होने वाली परीक्षाओं हेतु कुसुमा देवी महाविद्यालय, जटायु, अशोकपुर, अमानपुर, कासगंज को परीक्षा केंद्र बनाते हुए सभी संबंधितों को तदनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा सभी छात्र-छात्राओं को केंद्र परिवर्तन की सूचना ससमय उपलब्ध कराने हेतु निर्देश जारी किए गए।

                                      (file photo use)

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)