प्रधानी की रंजिश में पथराव फायरिंग गोली लगने से महिला की मौत

Chanchal Varma

 


 मौत के बाद परिजनों ने तीन घंटे तक नही उठने दिया शव एसपी ग्रामीण के समझाने के बाद तीन घंटे बाद उठा शव पोस्टमार्टम को भेजा 

एक आपराधिक प्रबति के व्यक्ति मोहित  अपने साथियों के साथ जाकर  विधवा महिला के घर पर पथराव फायरिंग कर घटना को दिया अंजाम

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, फिरोजाबाद| जिले के थानां नसीरपुर के गाँव लखनपुर में  प्रधानी की रंजिश चली आ रही थी पुष्पा देवी और शीला देवी के मध्य चुनाव हुए पुष्पा देवी चुनाव जीत गयी रंजिश धीरे धीरे बढती रही आज बुधवार सांय साढ़े आठ बजे का मोहित जो अपराधी है अपने साथियों के साथ आकर विधवा गीता देवी के दरवाजे पर पथराव फायरिंग कर दी  फायरिंग की गोली गीता देवी के लगी जो छत पर थी गोली लगते उनकी मौत हो गयी गीता देवी के पति की कुछ वर्ष पूर्व कैंसर की बीमारी से मौत हो चुकी है दो बेटा दो वेटी है ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया पुलिस को शव नही उठाने दिया तीन घंटे बाद सूचना पर पहुंचे|


 एसपी ग्रमीण आसपास के थानों के फोर्स लेकर चार आरोपियों को दबिश देकर पकड़ लिया शेष की गिरफ्तारी को टीम बना दी है एक शातिर अपराधी है जिसकी विशेष तलाश की जा रही है परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है