अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, हरदुआगंज/हरिगढ़| जनपद के तहसील कोल की ग्राम पचायत उखलाना की ग्राम प्रधान पति पर ग्राम सभा की बेशकीमती जमीन को कब्जाने का सनसनीखेज आरोप लगा है| पंचायत की ही महिला पंचायत सदस्या ने यह आरोप लगाते हुए प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री को जनसुनवाई के जरिये की है| साथ ही भू राजस्व परिषद् लखनऊ समेत जिले के आलाधिकारियों को पत्र भेजकर ग्राम सभा की जमीन की पैमाइश कराकर कब्ज़ा मुक्त कराये जाने की मांग की है|
कोल तहसील के धनीपुर ब्लॉक अधीन ग्राम पंचायत उखलाना की वार्ड संख्या १२ से ग्राम पंचायत सदस्या चंचलवर्मा ने भेजी शिकायत में आरोप लगाया है कि खुद ग्राम प्रधान ललितेश चौहान ने पहले तो ग्राम पंचायत की श्रेणी-२ वाली जमीन का कुछ भाग अपने नाम पर बैनामा करा लिया है| अब इसी बैनामे की आड़ में जमीन से सटी बेशकीमती ग्राम सभा की जमीन को ग्राम प्रधान के पति धर्मेंद्र चौहान कुछ भूमाफियाओं की मदद से कब्ज़ा करने के लग गए है| जनसुनवाई पर भेजी गयी शिकायत में साफ़ तौर पर बताया गया है कि ग्राम सभा सम्पत्ति सार्वजनिक रजिस्टर मे श्रेणी-२ में दर्ज गाटा १५४९/५ (रकवा ०.१५० हे०) जो खतौनी संख्या १०५५ पर कुंवर पाल पुत्र देवी सहाय से नबम्बर २०२० में ग्राम प्रधान ललितेश चौहान ने (रकबा ०.१०००३ हेक्टेयर) बजरिये बैनामा खरीद लिया ताकि इसी जमीन से सटी बंजर भूमि गाटा संख्या १५४९ मि० (रकवा ०.१६१० हे०) पर अवैध कब्ज़ा कर सके|
शिकायकर्ता चंचलवार्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ग्राम प्रधान ललितेश चौहान के पति धर्मेद्र चौहान मनमाने ढंग से खुद प्रधानी चला रहे है| ग्राम सभा की जमीन पर बसे गरीबों की झोपड़ियों पर बुल्डोजर चलबा रहे है जबकि खुद ग्राम प्रधान पति ग्राम सभा की बेशकीमती जमीनों पर अवैध कब्ज़ा कर रहे है| उन्होंने बताया कि ग्राम सभा की जिस जमीन पर ग्राम प्रधान पति अवैध कब्ज़ा कर रहे है वह साधु आश्रम पर रामघाट रोड और कासिमपुर रोड के किनारे है स्थित है जिसकी कीमत अब करोड़ो में है| उन्होंने मांग की है कि इस बेशकीमती जगह का इस्तेमाल ग्रामसभा के कार्यो के लिए ही किया जाये. और अवैध कब्ज़ा करने वाले प्रधान पति और उनके सहयोगी भूमाफियाओं के को चिन्हित कर मुक़दमा दर्ज कराया जाये|