★ मूसेपुर और ल्हौसरा गाँवों में बनी किसानों की संचालन समिति
अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़, 23 नवंबर।ग्रेटर अलीगढ़ योजना प्रभावित मूसेपुर और ल्हौसरा गाँवों में किसानों की आज बैठक हुई। बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा, अलीगढ़ के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। बैठक में दोनों गाँव के किसानों ने एक स्वर से जमीन नहीं देने का अपना फैसला दोहराया। उनके हाथों में 'हम बैनामा, नहीं करेंगे', 'मेरा खेत, मेरा मेवाड़', 'बहुफसलीय उपजाऊ जमीन उजाड़ना बंद करो', खेती हमारी रोजी-रोटी' आदि तख्तियां जमीन न देने की उनकी दृढ़ता का सबूत दे रही थीं।
मीटिंग में मूसेपुर-ल्हौसरा गाँवों की संचालन समिति बनी। संचालन समिति में राजेन्द्रपाल, नेत्रपाल सिंह, विजय पाल सिंह, नाहर सिंह, जगदीश सिंह, बिजेंद्र सिंह, शिशपाल सिंह, गजराज सिंह, वीरेंद्रपाल, धर्मेन्द्रपाल, रामू सिंह, भूपेन्द्र पाल सिंह, बीरी सिंह, अनिल कुमार, गवेन्द्र सिंह, सुशील कुमार, भूपेंद्र सिंह, भीष्म सिंह, बुधपाल सिंह, सुनील कुमार सिंह, लोकेश सिंह आदि की संचालन समिति चुनी गई। इसके अतिरिक्त बुधपाल सिंह, जगदीश सिंह, वीरेंद्रपाल सिंह, रामू सिंह, भूपेंद्रपाल सिंह तथा सुशील कुमार की समन्वयक समिति चुनी गई।
ज्ञातव्य है कि इसके पहले जिरोलीडोर और अटलपुर गाँवों की कमेटियां बनाई जा चुकी हैं। ये समितियाँ यह सुनिश्चित करने और निर्णय लेने के लिए आगे आंदोलन को कैसे और मजबूत किया जाए!
बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा की प्रादेशिक समिति सदस्य शशिकांत, क्रांतिकारी किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष गजेंद्र चौधरी, अखिल भारतीय किसान सभा के इदरीश मोहम्मद, बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन के अध्यक्ष अशोक प्रकाश व मजदूर मोर्चा संयोजक नेत्रपाल सिंह, भारतीय किसान यूनियन के मुनेशपाल सिंह आदि ने संबोधित करते हुए आंदोलन की मजबूती हेतु सुझाव दिए!..