अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़, 17 नवंबर : ग्रेटर अलीगढ़ योजना प्रभावित किसान मोर्चा की अपील पर आज संयुक्त किसान मोर्चा के संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने जारोली डोर और अटलपुर गांव को दौरा किया। आगामी 23 नवंबर को प्रतिनिधिमंडल मूसेपुर और ल्हौसरा गांव का दौरा करेगा।
संयुक्त किसान मोर्चा की राज्य समन्वय समिति के सदस्य शशिकांत के साथ भाकियू जिलाध्यक्ष सुन्दर सिंह बाल्यान, किसान सभा के जिलाध्यक्ष सूरज पाल उपाध्याय, राज्य कमेटी सदस्य इदरीश मोहम्मद, किसान सभा के इरफान अंसारी, क्रांतिकारी किसान यूनियन जिलाध्यक्ष नगेन्द्र चौधरी, बीएमकेयू अध्यक्ष अशोक प्रकाश, जय किसान आंदोलन प्रदेश प्रवक्ता अशोक पंवार, प्रदेश उपाध्यक्ष आत्मप्रकाश और जिलाध्यक्ष अनिल चौहान प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल ने गांव में किसान परिवारों से ग्रेटर अलीगढ़ योजना को जमीन देने के संदर्भ में मतसंग्रह किया। एक बड़ी संख्या में किसानों किसी भी कीमत पर अपनी जमीन न देने की बात दोहरायी। गांव के ज्यादातर किसानों ने निर्णय सुनाया कि न जमीन देंगें, न गांव छोड़ेंगे। ग्रेटर अलीगढ़ प्रभावित किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने अपने गांव, खेती और आजीविका बचाने की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया।
इस दौरान सर्वसम्मति से जिरोली डोर में 27 सदस्यीय और अटलपुर में 22 सदस्यीय कमेटी गठित की गई। जिरोली डोर की कमेटी में कृष्णकांत, नेत्रपाल सिंह, शंकर पाल सिंह, राजेश कुमार, चरन सिंह, राजकुमार सिंह, लखपत सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, ॠषिपाल सिंह, यतेन्द्र पाल सिंह, देवराज सिंह, गजेन्द्र सिंह, बिहारीलाल, पुष्पेन्द्र पाल सिंह, शिवकांत, अजयपाल सिंह, ओमप्रकाश, महावीर सिंह, धर्मपाल सिंह, चेतन सिंह, हर्षवर्धन सिंह, जितेन्द्र सिंह व नागेन्द्र पाल सिंह शामिल रहे। अटलपुर की कमेटी में दिनेश कुमार, रामपाल सिंह, रवेन्द्र पाल सिंह, रघुराज सिंह, विजयपाल सिंह, हेमसिंह, जसवंत सिंह, पवन सिंह, प्रेमपाल सिंह, कुमारपाल सिंह, राजेश कुमार सिंह, गवेन्द्र सिंह, बबलू सिंह, ललित शर्मा, सर्वेश सिंह, ओमकार सिंह, गिरप्रसाद सिंह, अजय प्रताप सिंह, रवेन्द्र पाल सिंह नेताजी, भारत पंडित, किशनपाल सिंह एवं किशन फौजी को शामिल किया गया।