Header Ads Widget

Responsive Advertisement

#ग्रामसभा की जमीन पर लगा SDM कोल का चेतावनी बोर्ड उखाड़कर फैंका, भूमाफियाओं की लेखपाल को धमकी !

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ| तहसील कोल की उखलाना ग्राम पंचायत में ग्रामसभा की बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्ज़ा करने वाले ग्रामप्रधान पति और उनके सहयोगी भूमाफियाओं ने मिलकर सरकारी जमीन पर लगा एसडीएम कोल का चेतावनी बोर्ड उखाड़कर फैक दिया| सधुआश्रम स्थित रामघाट रोड पर ग्राम सभा की बंजर भूमि पर अबैध कब्ज़ा करने की शिकायत पर इलाका लेखपाल द्वारा लगवाए गए बोर्ड को उखाड़फैंकने के बाद प्रधानपति द्वारा लेखपाल को व्हाट्सएप के जरिये अंजाम भुगतने की धमकी तक दी गयी| हालाँकि लेखपाल द्वारा इस घटना की कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी है| लेकिन जमीन की पैमाईश कराकर निशानदेही नहीं कराई गयी है| जिससे भूमाफियाओं के हौंसले बुलंद है|

.... यह था मामला 
जनपद के तहसील कोल की ग्राम पचायत उखलाना की ग्राम प्रधान पति पर ग्राम सभा की बेशकीमती जमीन को कब्जाने का सनसनीखेज आरोप लगाते हुए ग्राम पंचायत उखलाना की वार्ड संख्या १२ से ग्राम पंचायत सदस्या चंचलवर्मा ने कहा कि खुद ग्राम प्रधान ललितेश चौहान ने पहले तो ग्राम पंचायत की श्रेणी-२ वाली जमीन का कुछ भाग अपने नाम पर बैनामा करा लिया है| अब इसी बैनामे की आड़ में जमीन से सटी बेशकीमती ग्राम सभा की जमीन को ग्राम प्रधान के पति धर्मेंद्र चौहान कुछ भूमाफियाओं की मदद से कब्ज़ा करने के लग गए है| जनसुनवाई पर भेजी गयी शिकायत में साफ़ तौर पर बताया गया है कि ग्राम सभा सम्पत्ति सार्वजनिक रजिस्टर मे श्रेणी-२ में दर्ज गाटा १५४९/५ (रकवा ०.१५० हे०) जो खतौनी संख्या १०५५ पर कुंवर पाल पुत्र देवी सहाय से नबम्बर २०२० में ग्राम प्रधान ललितेश चौहान ने (रकबा ०.१०००३ हेक्टेयर) बजरिये बैनामा खरीद लिया ताकि इसी जमीन से सटी बंजर भूमि गाटा संख्या १५४९ मि० (रकवा ०.१६१० हे०) पर अवैध कब्ज़ा कर सके|
हालाँकि इससे पूर्व एक स्थानीय व्यक्ति की शिकायत पर लेखपाल ने इस सरकारी जमीन पर एक चेतावली बोर्ड लगवाते हुए निर्माण कार्य बंद करावा दिया था| लेकिन बंजर भूमि की न तो पैमाईश हो सकी थी और न ही निशानदेही| 


....लेखपाल को धमकी, एसडीएम ने कहा कब्ज़ा हुआ तो होगी एफआईआर 
हालांकि जनसुनवाई पर दर्ज कराई गयी शिकायत के निस्तारण में देरी और ग्रामसभा की जमीन से एसडीएम कोल का चेतावनी बोर्ड उखाड़ फैकने, लेखपाल को धमकी मिलने के बाबत इलाका लेखपाल से बातचीत करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया| हालांकि एसडीएम कोल से जब मामले पर जानकारी की गयी तो उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधानपति द्वारा ग्रामसभा की जमीन पर कब्ज़ा करने की शिकायत पर लेखपाल को भेजा गया था, उन्होंने वहां कराये जा रहे निर्माण कार्य को रुकवा दिया था| अगर ग्रामप्रधानपति या किसी अन्य ने भी ग्रामसभा की इस जमीन पर दुबारा कब्ज़ा करने की कोशिश की तो वह सीधे एफआईआर दर्ज कराएँगे| लेखपाल को धमकी दिए जाने के बाबत पूंछे जाने पर उन्होंने साफ़ किया ही किसी भी तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं होगी| मामला उनके संज्ञान में है कब्ज़ा किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जायेगा| 


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ