सूक्ष्म लघु एवम मध्य पीएम विश्वकर्मा योजना के सदस्य बने अनेकपाल, स्वागत किया

Aligarh Media Desk


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ |भारत सरकार के सूक्ष्म लघु एवम मध्यम उद्योग मंत्रालय की पीएम विश्वकर्मा योजना के जिला स्तरीय क्रियान्वन हेतु अनेकपाल सिंह जिला महामंत्री भाजपा अलीगढ़ को मंत्रालय की राष्ट्रीय संचालन समिति द्वारा डोमिन विशेषज्ञ सदस्य के रुप में नामित किए जाने हरदुआगज मार्केट में फूल मालाओं से जोर दार स्वागत करते संदीप सिंह जादौन ने स्वागत किया ।

 स्वागत की श्रृंखला में मनोज भारद्वाज राजू गौड़, निशान्त जैन, राजीव अग्रवाल, दुर्गेश सक्सेना,संजय शर्मा,विनोद कुमार रहे। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समाज के विभिन्न श्रम वीरों को समर्पित इस महत्वाकांक्षी योजना का आप सभी के नेतृत्व में जिले में सफल क्रियान्वन होगा।