धर्म समाज महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान हुआ संचालित| AligarhMedia

Aligarh Media Desk

             


            

जन जन में मतदान जरूरी नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन            

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ़ 19 दिसम्बर (सूवि) | धर्म समाज महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा मंगलवार को सरकार द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तत्वावधान में जन-जन में मतदान जरूरी है की चेतना फैलाने के उद्देश्य से एक "नुक्कड़ नाटक" का आयोजन किया गया। नाटक का मंचन करने वाले स्वयंसेवकों व सेविकाओं में आदित्य, शुभम, जीतू, ललित, गोपाल, सचिन, दीपक, अमित कुशवाहा, अजय कुशवाहा, हिमांशी, सुहानी, तनु चौधरी, संचिता राघव, बेबी, शामिल रहे। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान के जिला स्वीप कोर्डिनेटर डॉ राजीव कुमार शर्मा, महाविद्यालय स्वीप कोर्डिनेटर प्रो0 अनिता पांडेय , राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार व डॉ रेखा तोमर और महाविद्यालय के अधिकांश शिक्षक जिनमें प्रो0 अंशु अग्रवाल, प्रो0 आभा गुप्ता मुख्य उपस्थित रहे।

कालेज प्राचार्य प्रो0 मुकेश कुमार भारद्वाज ने मंचन करने वाले सभी स्वयंसेवकों व सेविकाओं के मनोबल को बढ़ाया। अन्य स्वयंसेवकों व सेविकाओं में जतिन, चाँदनी, मोनिका, सुनीता,दीप्ति, राधिका, पूनम, दीपा, सुरभि, ऋचा, प्रज्ञा, रोहित, अभिषेक आदि उपस्थित रहे।