अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ| युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग अलीगढ़ के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन IIMT college ALIGARH में किया गया ,कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय विधायक श्री अनिल पाराशर जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया | इस अवसर पर उपनिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल- श्री आदित्य कुमार, कॉलेज प्रधानाचार्य आईआईएमटी अलीगढ़, जिला युवा कल्याण अधिकारी अलीगढ़ उपस्थित रहे|
शुभारंभ के अवसर पर टीकाराम इंटर कॉलेज की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना कर स्वागत किया गया | युवा उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम में 04 संस्कृत विधाएं- समूह लोकगीत, समूह लोक नृत्य , व्यक्तिगत लोकगीत, व्यक्तिगत लोक नृत्य, जीवन कौशल विधाएं यथा कहानी लेखन ,पोस्टर मेकिंग, भाषण एवं फोटोग्राफी के साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया|
इस कार्यक्रम के अवसर पर , क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री सुशांत कुमार , श्री राजदीप चौधरी, श्री रोबिन कुमार ,श्री राहुल कुमार एवं निर्णायक मंडल में श्रीमती संगीता , श्रीमती राजेश , श्रीमती किरण एवं श्री जावेद आदि उपस्थित रहे लोक नृत्य समूह में अलीगढ़ प्रथम कासगंज द्वितीय एटा तृतीय स्थान पर रहा एकल लोक नृत्य प्रतियोगिता में कासगंज प्रथम अलीगढ़ द्वितीय एट तृतीय स्थान पर रहा कहानी लेखन में एट प्रथम अलीगढ़ द्वितीय कासगंज तृतीय स्थान पर रहा सामूहिक लोकगीत प्रतियोगिता में कासगंज प्रथम एट द्वितीय अलीगढ़ तृतीय स्थान पर रहा अकाल लोकगीत प्रतियोगिता में एट प्रथम कासगंज द्वितीय अलीगढ़ तृतीय स्थान पर राम भाषण प्रतियोगिता में कासगंज प्रथम अलीगढ़ द्वितीय हाथरस तृतीय स्थान पर रहा|