अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 15 जनवरी 2024 (सू0वि0) माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार और माननीय जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव कुमार के दिशा निर्देशन में 22, 23 एवं 24 जनवरी को जिला न्यायालय अलीगढ़ में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। विशेष लोक अदालत में न्यायालयों में लम्बित एन.आई. एक्ट की धारा-138 (लिखत पराक्रम अधिनियम) के मामलों का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया जायेगा।
अपर जिला जज कोर्ट संख्या 03/नोडल अधिकारी लोक अदालत सुभाष चन्द्रा अष्टम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जो भी पक्षकार, अभियुक्तगण अपने मामले का निस्तारण विशेष लोक अदालत के माध्यम से कराना चाहते हों वह अपना प्रार्थना पत्र सम्बन्धित न्यायालय या कार्यालय में नियत तिथि से पूर्व देकर विशेष लोक अदालत का लाभ उठायें।
-------
जिलाधिकारी 16 जनवरी को करेंगे सीएम डैश बोर्ड के माध्यम से विभागीय योजनाओं की समीक्षा
अलीगढ़ 15 जनवरी 2024 (सू0वि0) जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे से कलैक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर विभागीय योजनाओं एवं शासन की प्राथमिकता के अनुसार चिन्हित फ्लैगशिप प्रोजैक्ट पर समीक्षा बैठक की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने उक्त जानकारी देते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह सीएम डैश बोर्ड से सम्बन्धित अद्यतन प्रगति रिपोर्ट सहित निर्धारित समय व स्थान पर बैठक में स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
------
क्षेत्र पंचायत लोधा की बैठक 16 जनवरी को
अलीगढ़ 15 जनवरी 2024 (सू0वि0) क्षेत्र पंचायत लोधा की बैठक 16 जनवरी को प्रातः 11 बजे से मा0 ब्लॉ प्रमुख ठा0 हरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में विकास खण्ड सभागार में की जाएगी।
खण्ड विकास अधिकारी लोधा आदिल फैज ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि, आपरेशन कायाकल्प, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, कृषि, लघु सिंचाई, नहर विभाग, राजकीय नलकूप, बाल विकास, एनआरएलएम, समाज कल्याण, खाद्य एवं रसद, शिक्षा, सहकारिता, पशुधन, युवा कल्याण, भूमि संरक्षण पेयजल, मत्स्य, दुग्ध आदि विभागों की योजनाओं पर विचार विमर्श किया जायेगा।
---