भारतीय सेना का सदैव से ही रहा है स्वर्णिम इतिहास- एडीएम, सिटी
अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 15 जनवरी 2024 (सू0वि0) आठवें आर्म्ड फोर्स वेटरन्स डे के अवसर पर कलैक्ट्रेट में 101 वीर नारियों एवं 23 विशिष्ट पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने सैनिकों, वीर शहीदों के परिजनों को भेंट स्वरूप सर्टीफिकेट, मोमेन्टो एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
एडीएम ने कहा कि भारतीय सेना का सदैव से ही स्वर्णिम इतिहास रहा है। जब भी देश पर किसी भी प्रकार का कठिन समय आया है तो भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए देश का मान बढ़ाया है। अपने देश में ही नहीं अपितु मैत्री देशों पर भी आने वाले संकट को इन्होंने दूर किया है। दैवीय आपदा हो या आकस्मिक दुघर्टनाओं के समय आपने सदैव ही जानमाल की रक्षा की है।
उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के बीच अपने को पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूॅ। इस दौरान उन्होंने पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों द्वारा बताई गयी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर विशिष्ट सेवा मेडल प्राप्त पूर्व कर्नल जावेद खलील खान, सेना मेडल विजेता लै0 कर्नल देवेन्द्र कृष्ण, वीर नारी श्रीमती सीमा यादव पत्नी शहीद हवलदार जसवीर, श्रीमती पिंकी पत्नी शहीद आरएफएन दलवीर सिंह, श्रीमती मूर्तिदेवी माता शहीद आरएफएन योगेन्द्र सिंह समेत अन्य पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय राकेश कुमार, अमित कुमार सकक्सैना, त्रिवेश कुमार एवं वीर सैनिकों के परिजन उपस्थित रहे।
---