अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, हरदुआगंज |हरदुआगंज उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से नव वर्ष के उपलक्ष में एक मैच का आयोजन किया गया जिसमें दो टीमों ने हिस्सा लिया गोल्डन 11 आफ प्लेटटिनम 11 मैच को गोल्डन 11 ने 6 विकेट से जीता इसमें मैन ऑफ द मैच शैलेश बंसल जिन्होंने बात और बाल से अच्छा प्रदर्शन किया 37 रन और 4 विकेट लिए गोल्डन 11 के कप्तान मनोज कुमार चौहान और प्लैटिना 11 के कप्तान अरविंद कुमार चौहान अरविंद कुमार चौहान ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 82 रन बनाए जिसे गोल्डन 11 ने 15 वर दो बाल में 83 रन बनाकर मैच जीत लिया विनिंग रन विनोद सोनी के बल्ले से निकला और टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ
3/related/default