अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, खैर| अलीगढ पलवल रोड पर खैर थाना परिसर से कुछ दूरी पर स्थित गौड़ बेल्डिंग वर्क की दुकान पर पुलिस की मौजूदगी मे मंगलवार दोपहर दो पक्षो मे जमकर मारपीट हुईं | मारपीट की इस घटना मे महिलाओं समेत कई लोग लहूलुहान हो गए | बताया जा रहा है कि दुकान के कब्जे और मालिकाना हक़ को लेकर दो पक्षो मे विवाद चला आ रहा है | इसी विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर गई लेकिन पुलिस की मौजूदगी मे भी मारपीट हो गई | देखते ही देखते सेकड़ो की सख्या मे लोगों की भीड़ जमा हो गई | फिलहाल शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी हैँ |
खैर थाने से चंद कदमों की दूरी पर पुलिस के सामने जमकर हुईं मारपीट, कई लहूलुहान
जनवरी 02, 2024
0
Tags