अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन मुख्य सभागार में किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों के साथ विश्वविद्यालय परिवार ने प्रधानमंत्री के लाइव उद्बोधन को सुना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा अवसर है जब जीवंत लोकतंत्र का उत्सव मनाया जाता है।
जिन लोगों ने अभी तक मतदाता के रूप में पंजीकरण नहीं कराया है, उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित करने का भी यह दिन है। कृष्णपाल सिंह लाला ने नवमतदाताओं से लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी बनकर मतदान करने की अपील की। कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। संचालन प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत ने किया। धर्मवीर सिंह लोधी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिवनारायण शर्मा, विक्रम सिंह, प्रभात चौधरी, रणबीर सिंह, भूरा सिंह, पंकज शर्मा, प्रो. सिद्धार्थ जैन, कैप्टन लक्ष्मण सिंह, डा. संजय पाल, योगेश कौशिक, तरुन शर्मा, दिगंबर, नितिन, शशांक, शिवम, साहस, आरती, चेतना, भव्या, नंदिनी आदि थे।