अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़| बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन के राष्ट्रीय कार्यालय विष्णु पुरी पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की सद्भावना रैली को लेकर एक आवश्यक बैठक आहूत की गई इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा द्वारा बैठक में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि सद्भावना रैली गोण्डा मार्ग से प्रारम्भ होगी और विभिन्न मार्ग से होते हुए अम्बेडकर पार्क घंटाघर पर समापन होगा। इसमें सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी अनुशासित तरीके से सद्भावना रैली में सहभागिता करेंगें।
सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को बताया कि सद्भावना रैली ई- रिक्शा संचालकों को साथ लेकर गोण्डा मार्ग से शाहजमाल, भुजपुरा, सासनी गेट, हाथरस अड्डा, दुबे पड़ाव, सुदामा पुरी, विष्णु पुरी, रामघाट रोड, से सेन्टर पाइंट से अम्बेडकर पार्क घंटाघर पहुंचेगी और वहां महामहिम राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा इस अवसर पर दर्जनों मजदूर साथियों ने बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन की सदस्यता ली बैठक में मुख्य रूप से मण्डल उपाध्यक्ष मंगल सैनी , गोण्डा मार्ग अध्यक्ष फिरोज मलिक, शमशुद्दीन,शौबी, हुस्न बानो, डॉ आलोक, हेमंत शर्मा आदि उपस्थित रहे।