अलीगढ मीडिया डॉट कॉम डेस्क: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर मीडिया के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गये हैं. इसके लाइव टेलीकास्ट के लिए विस्तृत व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम का लाईव प्रसारण डीडी न्यूज और डीडी नेशनल चैनलों पर किया जाएगा. इसके के पजीकरण के लिए १७ जनरी शाम ६ बजे तक PIB के पोर्टल पर पजीकरण कराने की आखिरी समय सीमा थी जो अब ख़त्म हो गयी है|
कार्यक्रम के वीडियो फुटेज का जिम्मा ANI को दिया गया है, सभी टीवी चैनल इसी वीडियो समाचार प्रदाता कंपनी से लाईव फीड ले सकेंगे. इसके अलावा जारी गाइडलाइन्स में सभी राष्ट्रीय प्रसारकों के लिए YouTube चैनल का लिंक जारी करने की बात कही गई है. वो भी प्रसारणकर्ताओं के अनुरोध पर. जिसका प्रसारण राइट PIB के पास रहेगा. भारतीय चैनल, PIB से फुटेज प्राप्त करने का अनुरोध Socialmedia@pib.gov.in और मोबाइल नंबर 91-8492856840 पर कर सकते हैं. वहीं, अंतर्राष्ट्रीय चैनल फुटेज पाने के लिए, प्रसार भारती के शशांक तिवारी, जिनका ईमेल- shashanktivari@prasarbhati.gov.in व नंबर 91-9810587806 पर संपर्क कर सकते हैं.