अलीगढ मीडिया न्यूज़ डेस्क| न्यूज18 पंजाब/हरियाणा में कई पदों पर वैकेंसी है. काम करने की लोकेशन चंडीगढ़ ऑफिस रहेगी. वैकेंसी के अनुसार, न्यूज एंकर, वीडियो एडिटर, कंटेंट एडिटर और ग्राफिक डिजाइनर की पोस्ट पर आवेदन मांगे गये हैं. आवेदनकर्ता को पंजाबी भाषा के ज्ञान सहित जर्नलिज्म का अनुभव अनिवार्य है.
वीडियो एडिटिंग और ग्राफिक डिजाइनिंग में टेक्निकली मजबूती होना जरूरी है. अनुभव 2-8 वर्ष का हो तो और भी बढ़िया रहेगा. इच्छुक उम्मीदवार careers.editorial@news18.com पर सीवी भेजकर अप्लाई कर सकते हैं|
एशियन न्यूज इंटरनेशनल (ANI) को कई पदों के लिए कैंडिडेट्स की आवश्यकता है.
वैकेंसी के अनुसार 3 वर्षीय अनुभवी मल्टीमीडिया प्रोड्यूसर, 4 साल का अनुभव रखने वाले सब एडिटर और 3 वर्ष का अनुभव रखने वाले ग्राफिक डिजाइनर की जरूरत है. इच्छुक उम्मीदवार Naveenkapoor@aniin.com पर अपना अपडेटेड सीवी भेजकर अप्लाई करें
(साभार: भड़ास४मीडिया)