#Atrouli: धरना प्रदर्शन करने वाले किसानों मजदूरों पर डोन से गोले बरसाने के विरोध में प्रदर्शन

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अतरौली | थाना बरला के ग्राम पहाड़ीपुर के किसानों मजदूरों ने शंभू बार्डर व खनौरी बार्डर पर शान्ति पूर्वक धरना प्रदर्शन करने वाले किसानों मजदूरों पर डोन से गोले बरसाने के विरोध में प्रदर्शन सूरजपाल सिंह के नेतृत्व में किया प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए सुभाष चन्द्र गुप्ता ने कहा केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार किसानों मजदूरों के साथ गोरे अंग्रेजों से भी सीमा तोङ व्यवहार कर रही है किसानों मजदूरों को भाजपा की कथनी करनी के जमीन आसमान के अंतर के कारण ही आन्दोलन करना पड़ रहा है जो लिखित समझौता दो वर्ष पूर्व किया था यदि समय रहते उसे लागू कर दिया होता तो आज किसानों मजदूरों को आन्दोलन का रास्ता अपनाने की जरूरत नहीं होती|

 आंसू गैस के गोले डोन का हमला किसानों मजदूरों को डिगा नहीं सकता है मोदी सरकार का सीधा है पहले डराओ फिर भिखारी बनाओ फिर सहायता करो उसके बाद वोट लो और जीतकर सरकार बनाने के बाद किसानों मजदूरों को अपने चहेते पूंजीपतियों अडानी अम्बानी का गुलाम बनाओ यह भाजपा की नीति है जिसे अब किसान मजदूर बर्दाश्त नहीं करेगा सरकार शीघ्र ही किसान संगठनों की सभी समस्याओं का समाधान करें अन्यथा नींद हराम कर दी जायगी अब जनता बहकावे में आनेवाली नहीं है प्रदर्शन करने वालों में भाकियू अलीगढ़ के पूर्व जिला महासचिव चौधरी नवाब सिंह ओमप्रकाश सिंह राकेश सिंह वीरेश सिंह बाबूसिंह बादाम सिंह गोविंद सिंह नत्थूसिंह रिकूसिह अंकित वीरपाल सिंह अमित कुमार पुनीत कुमार प्रशांत सिंह माधवसिंह आदि शामिल रहे

 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)