Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए की तिथि बढ़ी, 10 फरवरी तक कर सकते आवेदन |AligarhMedia



10 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन, पात्र छात्र-छात्राओं को होगा लाभ

25 फरवरी को आयोजित की जाएगी प्रवेश परीक्षा


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ| अटल आवासीय विद्यालय, टमकोली में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा-06 (70 बालक व 70 बालिका) एवं कक्षा-09 (70 बालक व 70 बालिका) की प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश के लिए मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में मण्डल आयुक्त एवं अध्यक्ष ने मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति द्वारा निर्देश दिये हैं कि पात्र अभ्यर्थियों से अलीगढ़ मण्डल के अलीगढ़, हाथरस, एटा एंव कासगंज जिलों से आवेदन-पत्र (ऑफलाइन) आमंत्रित किये जा रहे हैं। आवेदन पत्र किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक 10 फरवरी 2024 तक सम्बन्धित जिलों के जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं श्रम विभाग के कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन-पत्र समस्त संलग्नकों सहित 10 फरवरी 2024 की सायं 05ः00 बजे तक सम्बन्धित जिले के जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एंव श्रम विभाग के कार्यालय में जमा किया जाना है। कोविड के कारण निराश्रित हुए बच्चे आवेदन को सबंधित जिला प्रोबेशन कार्यालय में जमा करेंगे।


उप श्रम आयुक्त सियाराम द्वारा आवेदन जमा किये जाने के लिए पात्रता के सम्बन्ध में अवगत कराया गया है कि निर्माण श्रमिक के बच्चों के लिये ऐसे अद्यतनीकृत रूप से विधिवत पंजीकृत निर्माण श्रमिक, जो पंजीयन के उपरान्त 31 दिसंबर 2023 को कम से कम 03 वर्ष बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुके हों, उनके प्रति परिवार अधिकतम 02 बच्चे पात्र होगें। पंजीकृत श्रमिक का पंजीयन अलीगढ़ मण्डल के जिलों में होना चाहिये। कोविड से निराश्रित हुए बालक बालिकाएं जिनका महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीयन हो अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवायोजना (सामान्य) के पात्र बच्चे दोनों ही श्रेणी के अभ्यर्थियों कक्षा-06 के लिए, का जन्म 01 मई 2012 से पहले और 31 जुलाई 2014 के (जिनमें उक्त तिथियाँ सम्मिलित हैं) कक्षा-09 के लिए, का जन्म 01 मई 2009 से पहले और 31 जुलाई 2011 के (जिनमें उक्त तिथियाँ सम्मिलित है) के बाद नहीं होना चाहिये। यह नियम अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग सहित सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों पर लागू होगा। प्रवेश परीक्षा 25 फरवरी 2024 (रविवार) को होगी।


-------

राष्ट्रीय लोक अदालत 09 मार्च को

अलीगढ़ 01 फरवरी 2024 (सू0वि0) माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार और जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव कुमार के दिशा निर्देशन में 09 मार्च दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय अलीगढ, बाहय स्थित न्यायालयों में एवं तहसील स्तर पर किया जाना है। जिसमें न्यायालयों में लम्बित फौजदारी के शमनीय वाद, धारा-38 एन.आई.एक्ट, धन वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, श्रम वाद, विद्युत अधिनियम एवं जलकल से सम्बन्धित वाद, पारिवारिक एवं वैवाहिक वाद, भूमि अर्जन अधिनियम, सेवा सम्बन्धी मामले, अन्य दीवानी मामले अन्य प्रकृति के छोटे-छोटे मामले जो न्यायालयों में लम्बित हों तथा प्री-लिटिगेशन स्तर के मामलें(जो न््यायात्रयों में लम्बित न हों) का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया जाएगा।


          जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार नागर ने उक्त जानकारी देते हुए जनसामान्य से आव्हान किया है कि वह अपने लंबित वादों का राष्ट्रीय लोक आदालत में निस्तारण कराकर इसका लाभ उठाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ