Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सीडीओ ने खैर के ग्राम धूमरा का किया निरीक्षण, 07 दिन में तालाब की सफाई करने के आदेश

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ| मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मगंलवार को विकास खण्ड खैर की ग्राम पंचायत धूमरा का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत धूमरा ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम है, ग्राम में नियमित घरों से कचरा संग्रहण का कार्य हो रहा है, ग्राम में दृश्यमान स्वच्छता है। तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के लिए ग्राम का पानी 02 तालाबों में जाता है। निरीक्षण में पाया गया कि दोनों तालाबों में अधिक मात्रा में गंदगी पायी गयी। तरल अपशिष्ट प्रबन्धन का कार्य समुचित नहीं हुआ है। तालाब में आ रहे कई दिशाओं से पानी के स्रोत पर सिल्ट केचर व फिल्टर चेम्बर का निर्माण नहीं हुआ है। सीडीओ ने चेतावनी दी कि 07 दिन में तालाब की सफाई कराते हुए सही ढंग से तरल अपशिष्ट प्रबन्धन का कार्य किया जाए।


          पंचायत सचिवालय के निरीक्षण में शौचालय अपूर्ण व सचिव कक्ष में निर्माण सामग्री भरी पाई गई। सचिव व प्रधान को चेतावनी दी गई कि 03 दिन में शौचालय का कार्य पूर्ण करायें एवं परिसर में निर्मित जनसेवा केन्द्र के कक्ष को भी 07 दिन में पूर्ण कराकर फोटो सहित आख्या उपलब्ध करायें। जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल ने बताया कि ग्राम में सभी गलियॉ, खडंजे या सीसी से पूर्ण है। ग्राम पंचायत में पुस्तकालय भी चलाया जा रहा है किन्तु पुस्तकालय का स्वरूप पुस्तकालय की तरह नहीं है जिसे कराने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी खैर, अपर जिला पंचायत अधिकारी, सचिव, प्रधान उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ