Aligarh| खेल महोत्सव हॉकी प्रतियोगिताडी में एस कॉलेज अलीगढ़ 5-0 से हुआ विजयी

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ| राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी 2024 में खेल महोत्सव के अंतर्गत हॉकी प्रतियोगिता का  उदघाटन क्रीड़ा अधिकारी  राम मिलन द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। पहला सेमी फाइनल अलीगढ़ स्टेडियम वर्सेज डी एस कॉलेज अलीगढ़ के मध्य हुआ जिसमें डी एस कॉलेज अलीगढ़ ने 5-0 से विजयी प्राप्त की , दूसरा सेमीफाइनल ग्राउंड लवर वर्सेज अलीगढ़ ग्रास हॉकी अकादमी के मध्य हुआ जिसमें मैच टाइम में दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा, बाद में शूटआउट द्वारा 5-4  के अंतर से अलीगढ़ ग्रास हॉकी अकादमी विजयी रही, अंत में फाइनल मैच डीएस कॉलेज वर्सेज अलीगढ़ ग्रास हॉकी अकादमी के मध्य हुआ जिसमें डीएस कॉलेज अलीगढ़ में 5-2 के अंतर से इस प्रतियोगिता की चैंपियन बनी। 


प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि श्री राजीव अग्रवाल सचिव धर्म समाज सोसाइटी एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर  अवनीश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से विजेता एवम उपविजेता  दोनों टीमों के खिलाड़ियों को ट्रैकसूट, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया प्रतियोगिता में प्रदीप पाराशर, योगेश शर्मा , वलीउज्जमा खान, ऐम ए जावेद, डॉ राकेश कुमार, हृदय कुमार उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका मनोज प्रताप सिंह, दलबीर सिंह, लोकेश कुमार, शैलेश यादव, रमीस अनवर एवं संध्या  ने की। प्रतियोगिता का संचालन जिला हॉकी संघ के सचिव हर्ष कुमार ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)