Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जिलाधिकारी ने राजकीय पुस्तकालय का किया निरीक्षण, विद्यार्थियों की समस्याओं को जाना

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़।  जिला पुस्तकालय के दिन अब बहुरने वाले हैं। जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी0 ने गुरूवार को एडीएम विता मीनू राणा, डीआईओएस एवं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि एकाग्रता के साथ अध्ययन करने के लिए बेहतर माहौल होना अत्यंत ही आवश्यक है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं माहौल प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।


      राजकीय पुस्तकालय का समुचित ढंग से संचालन करने के लिए डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि वह किसी इच्छुक शिक्षक को इंचार्ज के तौर पर सम्बद्ध करें। अधिशासी अभियंता लोनिवि को निर्देशित किया कि वह राजकीय पुस्तकालय के भवन का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य के लिए प्रस्ताव एवं आगणन तैयार कर उपलब्ध कराएं। इस दौरान डीएम ने अध्धयन कार्य कर रहे विद्यार्थियों से भी संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने विद्यार्थियों के द्वारा दी गयी फीडबैक के आधार पर पुस्तकालय के जीर्णोद्धार कार्य के लिए आगणन तैयार किए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वह मन लगाकर अच्छे से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ