मेले में कृषि, उद्यान, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की गोष्ठियॉ के साथ ही कृषक जागरूकता कार्यक्रमों का होगा आयोजन
अलीगढ़ एवं आगरा मण्डल के सभी जिलों के किसान बन्धु करेंगे प्रतिभागिता
अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ| उप निदेशक कृषि यशराज सिंह ने बताया कि एग्रोक्लाइमेटिक जोन स्तरीय (दक्षिण पश्चिमी अर्धशुष्क जोन) विराट किसान मेला का आयोजन राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी (अलीगढ़ नुमाइश) के ‘‘कृषि कक्ष‘‘ में किया जाएगा। मेला के साथ ही कृषि, उद्यान, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की गोष्ठियॉ, कृषक जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन होना है। कृषि विभाग के 04 से 14 फरवरी 2024 तक, उद्यान विभाग के 15 एवं 16 फरवरी, पशुपालन विभाग के 17,19 व 20 फरवरी एवं मत्स्य विभाग की गोष्ठी 21 फरवरी को आयोजित होनी है।
उन्होंने बताया कि विराट किसान मेले में अलीगढ़ एवं आगरा मण्डल के सभी जिलों के कृषक प्रतिभाग करेंगे। विराट किसान मेला एवं गोष्ठी में कृषकों को वैज्ञानिकों द्वारा कृषि की नवीनतम तकनीकी जानकारियां दी जायेंगी। उन्होंने अलीगढ़ एवं आगरा मण्डल के सभी किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि उपरोक्त तिथियों में प्रतिभाग करें ताकि अधिक से अधिक कृषक इससे लाभान्वित हो सकें।
जिला न्यायाधीश नुमाइश मैदान स्थित लाल ताल पर 07 फरवरी को विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का करेंगे शुभारंभ
जिला न्यायाधीश संजीव कुमार द्वारा राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में 07 फरवरी को सांय 05ः30 बजे निकट शिल्पग्राम लालताल पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का शुभारंभ किया जाएगा। उक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव दिनेश कुमार नागर द्वारा दी गयी है।