#क्रिकेट| अलीगढ में शिवा की घातक गेंदबाजी से जीता श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल

Chanchal Varma
0

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ| श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल के क्रिकेट मैदान पर क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें स्कूल के निदेशक अक्षत सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और शुभकामनाएं दी। श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल एवं इंडियन  क्लब के बीच आज मैच खेला गया जिसमें श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए जिसमे तरुन उपाध्याय ने 80 रन बनाए ,अमित कुमार (पोलार्ड) 29 रन ,यश वर्मा 18 रन बनाए ।गेंदबाजी करते हुए इंडियन क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए  रियान 2 विकेट ,अरशद 1 विकेट, क़ासिम  1 विकेट लिए ।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडियन क्लब की ओर से 9 ओवर में सभी विकेट खो कर 51 रन ही बना सकी निसमे सलमान 12 रन , खालिद 10 रन ,अकील 6 रन बनाए ।गेंदबाजी करते हुए श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल की ओर से शिवा सैनी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 14 रन देकर 7 विकेट लिए ,तरुन उपाध्याय ने विकेट 2 विकेट लिए। ये मैच श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल ने 118 रनों से मैच जीत लिया । इस मौके पर कोच रिंकू दीक्षित , सोनू उपाध्याय , कुलदीप राघव  उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)