हरदुआगंज थाने से कुछ दूरी पर दिन में ही घर से हुयी चोरी, मुक़दमा दर्ज

Aligarh Media Desk


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, हरदुआगंज | क़स्बा हरदुआगंज के मोहल्ला बोहरान में दिनदहाड़े घर से थैला तोड़कर चोरी की बारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए| घटना उस बक्त हुयी जब परिजन घर का ताला लगाकर शादी समारोह में गए थे| जानकारी के मुताविक मोहल्ला बोहरान के रहने वाले मदन कुमार ने थाने ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि अज्ञात चोरो ने उनके घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली है| पुलिस ने मामले में जाँच शुरू कर दी है|