Numayish: प्रदर्शनी के कृष्णांजलि मंच पर आदर्श दम्पति कार्यक्रम का आयोजन

Chanchal Varma
0

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ| राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के कृष्णांजलि मंच पर आदर्श दम्पति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 14 प्रतिभागीयों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के गेम आयोजित किए गये जिसमें सभी प्रतिभागीयों ने बढचढ कर भाग लिया। कार्यक्रम का षुभारंभ नीलम षर्मा, संगीता वास्र्णेय व रष्मि आनंद ने दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम में विजेताओं की श्रेणी में प्रथम स्थान पर वंदनी सिंह व दूसरे स्थान पर अंजलि अग्रवाल रही। निर्णायक मंडल में रष्मि आनंद, संगीता वाष्र्णेय ने भूमिका निभायी। कार्यक्रम का संचालन नीलम षर्मा व सुधांषु षर्मा ने किया। इस मौके पर हरी सिंह, मनोज कुमार, पल्लवी आदि का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)