#Numayish: कृष्णांजलि मंच पर डी स्टार अकेडमी द्वारा राइजिंग स्टार कार्यक्रम संम्पन

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ| राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के कृष्णांजलि मंच पर डी स्टार अकेडमी द्वारा राइजिंग स्टार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डा0 रूपेन्द्र अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, सुरभी अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अंकित मित्तल, चारू चैहान, सिराजुद्वीन षैख, रोषी गोयल ने माॅ सरस्वती पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का षुभारंभ किया। गणेष वंदना, षिव षंकर, कथक प्यूजन, राजस्थानी प्रस्तुतियां देकर दर्षकों को तालीयां बजाने पर मजबूर कर दिया। आरोही, मिष्का द्वारा छोटी सी उमर में, गुलाबी षरारा पर नत्य करते देख सभी दर्षकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।


 डी स्टार अकेडमी के निदेषक जाबिर खान ने हर साल की तरह इस साल भी चयनित कलाकारों डा0 मंजू अग्रवाल, तनवी सिंह, मान्या माहेष्वरी, नेहा कष्यप को राइजिंग स्टार अवार्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम में हिमांषी, अमीषी, मानवी, षिवांगी, आर्दिक, हुसैन, इलमा, फरहा, मरयम, सूरज, सिदरा,  आषी, जोया, व अन्य बच्चों ने प्रस्तुतियां दी।  कार्यक्रम में राखी गनवानी, आरिफ, प्राची, निष्चल, हरीष, षकील, सजल, हिमांषु, साक्षी, अवनातिका आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन अरूण तिवारी व जाबिर खान ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)