फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 में ओजोन सिटी गर्ल्स ने 2-0 से फाइनल मैच जीत| AligarhMedia

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ| ओजोन सिटी के फुटबॉल मैदान पर आज प्रदर्शनी स्पोर्ट्स का फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 के अंतिम दिन आज पहला मैच ओजोन गर्ल्स व चिरंजीलाल गर्ल्स के बीच हुआ जिसमें ओजोन सिटी गर्ल्स ने 2-0 से फाइनल मैच जीत लिया। वहीं बालक वर्ग में एस जैड हाल व ओजोन सिटी के बीच हुए मैच में एस जैड हाल ने 2-1 से मैच अपने नाम किया।


आज के मुख्य अतिथि बीजेपी महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा जी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। जिराफ फुटबॉल संघ के सचिव पवन सिंह जादौन ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में जहीर खान जी राष्ट्रीय लीडर भ.ज.पा.,ओजोन सिटी के चेयरमैन श्री प्रवीण मंगला जी, जिला क्रीड़ाधिकारी श्री राम मिलन, जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष लोकेश राघव, उपाध्यक्ष सागर मंगला व भुवनेश कुमार, महामंडलेश्वर डॉक्टर अन्नपूर्णा पांडे, मैच रैफरी प्रभाकर, तरुण व विनीता रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)