#Aligarh| रोडबेज बसों के संचालन की नयी व्यवस्था के बारे में बताया.. पढ़िए कहाँ से मिलेगी आपकी गाड़ी

Chanchal Varma
0


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ: अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट ने अवगत कराया है कि विगत दिनों शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किये जाने लिए गॉधी पार्क बस स्टैण्ड से रोडवेज बसों का संचालन बंद किया गया है। उन्होंने बताया है कि जनसामान्य एवं यात्रियों की सुविधाओं के दृष्टिगत रोडबेज बसों के संचालन की नयी व्यवस्था लागू की गयी है। जिसके तहत अन्तर्गत मसूदाबाद बस स्टैण्ड से हाथरस, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं, अनूपशहर, चण्डौस, पिसावा व जयपुर के लिये बसें उपलब्ध है। इसी प्रकार सूतमील बस स्टैण्ड से दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, नोयडा, एटा, कन्नौज, मैनपुरी, शिकोहाबाद, इटावा, कानपुर, लखनऊ, कासगंज, जलेसर के लिये बसें उपलब्ध है।


          पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश उत्तम ने बताया है कि गॉधी पार्क बस स्टैण्ड पर ई-सिटी बस उपलब्ध हैं, जिसके अन्तर्गत गान्धीपार्क बस स्टैण्ड से दुबे पडाव, किशनपुर, क्वार्सी, ताला नगरी, हरदुआगंज एवं गांधीपार्क बस स्टैण्ड से मदारगेट, सासनीगेट, मथुरा रोड चेंजर, हस्तपुर, इगलास और गांधीपार्क बस स्टैण्ड से दुबे पडाब, एटा चुंगी, बोनेर, पनेठी, अकराबाद, जलाली एवं गांधीपार्क बस स्टैण्ड से मसूदाबाद, सारसौल, भांकरी, गभाना के लिये ई-बस सेवा उपलब्ध है। यात्रीगण अपनी सुविधा के अनुसार उक्त बस स्टैण्डों पर उपलब्ध बसों से सफर कर सकते हैं। यात्रियों के सुविधा के लिये यात्री सहायता केन्द्र बनाये गये हैं और पीए सिस्टम के माध्यम से भी सूचना का लगातार प्रसारण किया जा रहा है। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिये रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड पर फ्लेक्स, साइन बोड बोर्ड लगवाये गये हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)