#Aligarh: ताज महोत्सव में छात्रा दीपशिखा शर्मा ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के समेकित विकास के लिए संकल्पित है, विवि द्वारा विभिन्न कोर्स के विद्यार्थियों को उनके सम्बंधित क्षेत्र में प्रतिभा प्रदर्शन के लिए बढ़ावा दिया जाता है। मंच संचालन एक ऐसी विधा है जिसे निभाने के लिए कौशल और ज्ञान की आवश्यकता होती है। ये बातें मंगलायतन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने जनसंचार और पत्रकारिता विभाग की छात्रा दीपशिखा शर्मा द्वारा आगरा में चल रहे 32वें ताज महोत्सव में दो विशेष कार्यक्रमों में संचालन के लिए चयनित होने और अच्छे प्रदर्शन पर बधाई देते हुए कही। जनसंचार और पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार गौतम ने बताया कि विभाग से छात्रों को एक्सपोजर के लिए विभिन्न क्षेत्रों में भेजा जाता है। 


रूचिनुसार छात्रा को आगरा में यूपी टूरिज्म द्वारा आगरा सूरसदन प्रेक्षागृह में आयोजित ऑडिशन के लिए भेजा गया था, जिसका अंतर्राष्ट्रीय महत्व है, इसमें चयन प्रक्रिया काफी जटिल होती है। छात्रा के चयन के बाद उसे ताज महोत्सव में कार्यक्रम संचालन अवसर मिला। अच्छे प्रदर्शन के लिए छात्रा को यूपी टूरिजम की ताज महोत्सव कमेटी ने सम्मानित भी किया है। छात्रा दीपशिखा ने बताया कि इस वर्ष 17 फरवरी से 27 फरवरी 2024 तक चलने वाले ताज महोत्सव का संकल्प संस्कृति और समृद्धि है। भारतीय संस्कृति को सहेजने वाले नृत्य और गीतों पर आधारित कार्यक्रमों में प्रस्तुतीकरण का अवसर मिला जो मेरे लिए बड़ी बात है। छात्रा की इस उपलब्धि पर कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह और परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, डीन मानविकी संकाय प्रो. राजीव शर्मा ने शुभकामनाएं दीं हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)